Advertisement

केले के रेशों से लखपति दीदी ने बुना सपनों का ताना-बाना... लंदन तक पहुंच रहीं MP में बनीं टोपियां, कीमत ₹1200 तक

केले के तने से रेशा निकालने, उसे सुखाने और बुनाई करने के बाद तमाम आकार और डिज़ाइन की टोपियां तैयार की जाती हैं. इन टोपियों की कीमत 1100 से 1200 रुपये तक होती है.

आजीविका मिशन से जुड़कर लखपति दीदी अनुसुइया ने रचे सफलता के नए आयाम. आजीविका मिशन से जुड़कर लखपति दीदी अनुसुइया ने रचे सफलता के नए आयाम.
aajtak.in
  • बुरहानपुर ,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

मध्यप्रदेश का बुरहानपुर केले की खेती के लिए प्रसिद्ध है. अब अपने नवाचारों के लिए भी जाना जा रहा है. यहां की महिलाओं ने अपने हुनर से न केवल अपने जीवन को संवारा, बल्कि जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. इन महिलाओं में से एक हैं एकझिरा गांव की अनुसुइया चौहान, जिन्होंने केले के तने के रेशे से टोपी बनाकर लंदन तक अपनी पहचान बनाई है. बुरहानपुर में आयोजित बनाना फेस्टिवल ने अनुसुइया दीदी को नई ऊर्जा और प्रेरणा दी.

Advertisement

अनुसुइया दीदी का जीवन बदलने की कहानी आजीविका मिशन से शुरू होती है. लव-कुश स्व- सहायता समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने केले की खेती के साथ-साथ केले के तने का भी उपयोग करना शुरू किया. मिशन के सहयोग से उन्होंने रेशा निकालने की मशीन खरीदी और तने से रेशा निकालकर टोपी बनाने का काम शुरू किया.

केले के तने से रेशा निकालने, उसे सुखाने और बुनाई करने के बाद तमाम आकार और डिज़ाइन की टोपियां तैयार की जाती हैं. इन टोपियों की कीमत 1100 से 1200 रुपये तक होती है. अनुसुइया दीदी अपने परिवार के साथ मिलकर यह कार्य करती हैं. इस काम से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उन्होंने अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया है. 

लंदन में बनाई पहचान

अनुसुइया दीदी द्वारा बनाई गई टोपियां लंदन तक पहुंची हैं. लालबाग क्षेत्र के परिवार के सदस्यों ने यह टोपियां खरीदीं और विदेश तक पहुंचाया. यह कहानी इस बात का प्रमाण है कि यदि सही दिशा और प्रोत्साहन मिले, तो स्थानीय उत्पाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

Advertisement

सरकार के प्रयास और महिलाओं का आत्मनिर्भर सफर

बुरहानपुर जिले में सरकार की मंशा के अनुसार, स्व सहायता समूह की महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का प्रयास जारी है. अनुसुइया दीदी इस सपने को साकार करने वाली मिसाल बन चुकी हैं.

अनुसुइया का कहना है, "जब हुनर को सही मंच मिलता है, तो सपने भी साकार होते हैं." आज वे महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गई हैं. उनका सफर इस बात का उदाहरण है कि कैसे नवाचार और मेहनत से आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement