Advertisement

'27 मंदिरों को तोड़कर बनाई गई थी कुतुब मीनार के पास बनी मस्जिद...', मशहूर पुरातत्वविद का बड़ा दावा

Archaeologist K K Muhammed Statement On Quwwatul Islam Masjid: मशहूर पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद ने कुतुब मीनार के पास बनी कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि यह मस्जिद मंदिरों को तोड़कर बनाई गई है.

पुरातत्वविद केके मुहम्मद पुरातत्वविद केके मुहम्मद
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • मशहूर पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद का बड़ा बयान
  • मदिरों को तोड़कर बनाई गई है 'कुव्वत मस्जिद'

MP News: मशहूर पुरातत्वविद के. के. मुहम्मद ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान कुतुब मीनार के पास बनी ‘कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद’ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसका निर्माण मंदिरों को तोड़कर किया गया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए के. के. मोहम्मद ने कम्युनिस्ट इतिहासकारों पर गलत इतिहास परोसने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

के. के. मोहम्मद ने कहा, ‘मैं काफी समय से बोल रहा हूं कि कुव्वत उल इस्लाम जो है, वह मंदिरों को तोड़ कर ही बनाई गई है. उसमें अगर आप जाएंगे तो बहुत सारी मूर्तियां उसमें आज भी मिलेंगी. उसमें गणेशजी और विष्णुजी और भी बहुत सारी मूर्तियां है. कुव्वत उल इस्लाम से पहले वहां शुद्ध रूप से हिंदू और जैन स्ट्रक्चर था. 27 मंदिरों को तोड़कर इसका निर्माण किया गया. मंदिरों को तोड़ने का काम 1192 में, जब हमला हुआ था तभी से शुरू हो गया था. जब पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गौरी ने हराया था.'

हालांकि, जो कुतुब मीनार है वो पूरी तरह से इस्लामिक स्ट्रक्चर है. कुतुब मीनार जैसा स्ट्रक्चर इन्होंने काजासिया पोश, सियापोस, काजा में बनाया था.

के. के. मोहम्मद ने इस दौरान कम्युनिस्ट इतिहासकारों पर गलत इतिहास परोसने का आरोप लगाते हुए कहा, 'दरअसल, जो कम्युनिस्टों का इंटरप्रिटेशन है, वो काफी डैमेजिंग रहा है. उन लोगों ने बाबरी-अयोध्या के मामले में जो रोल प्ले किया है. अगर वह नहीं होते तो और गलत रोल प्ले नहीं किए होते तो यह मुद्दा बहुत पहले सुलझ चुका होता. इन्होंने बहुत गलत रोल प्ले किया है, जिसकी वजह से हम सालों तक इसे सुलझा नहीं पाए थे'.

Advertisement

खरगोन और अन्य जगहों में हुई हिंसा के बारे में के. के. मोहम्मद ने कहा, 'कम्युनिस्ट बुरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं. उन लोगों ने हिन्दू-मुसलमानों में अलगाव पैदा किया. बाद में ऐसा लगा सब कुछ सही होगा. फिर उन्होंने उसे बिगाड़कर अलग तरीके से चला दिया, यह सब उसका ही दुष्परिणाम है'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement