Advertisement

VIDEO: जुगाड़ से लड़के ने बनाई 'खटिया कार', खासियत और रफ्तार देख लोग हैरान

मध्य प्रदेश का एक लड़का सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. लोग उसके जुगाड़ को देखकर हैरान हैं. उसने एक कार बनाई है. इस नाम दिया है 'खटिया कार'. इसमें 5 से 6 लोग सवारी कर सकते हैं. इसकी खूबियां किसी को भी हैरान कर सकती हैं.

अशोकनगर में युवक ने जुगाड़ से बनाई .खटिया कार'. अशोकनगर में युवक ने जुगाड़ से बनाई .खटिया कार'.
राहुल कुमार जैन
  • अशोकनगर ,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का एक लड़का सुर्खियों में है. इसका नाम है पवन ओझा. सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है. लोग इसके जुगाड़ को देखकर हैरान हैं. हर शख्स इसकी तारीफ कर रहा है. इससे पहले भी ये कई चीजें बना चुका है. इस नवयुवक ने एक कार बनाई है. इसमें 5 से 6 लोग बैठ सकते हैं. उसने कार को बनाते समय किसानों पर पूरा फोकस रखा है.

Advertisement

पवन ओझा अशोकनगर से 15 किलोमीटर दूर सेमरखेड़ी गांव का रहने वाला है. करीब 21 साल की उम्र में इस लड़के ने खटिया (चारपाई) से एक कार तैयार की है. इस 'खटिया कार' नाम दिया है. शुरू में इस कार को जब बनाया तो इसमें पेट्रोल का यूज होना था. मगर पेट्रोल की कीमतों को देखकर उसने अपना इरादा बदला.

इसके बाद इसमें बैटरी फिट की. बात यहीं खत्म नहीं होती है. खास चीज ये है कि बैटरी सौर्य ऊर्जा से चार्ज होगी. इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. पवन बताते हैं, इस कार में 5 लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. कार बनाते समय जब मैंने किसानों के बारे में विचार किया तो सोच में पड़ गया.

ओझा ने कहा, किसान खेत पर जाएगा तो जाने से पहले बैटरी चार्ज करेगा. मगर बैटरी डिस्चार्ज होने पर किसान वापस नहीं आ पाएगा. गांव में अक्सर लाइट भी नहीं होती. इसलिए खटिया कार को सौर ऊर्जा से चलने वाली कार पर काम किया. जो कि अब तैयार हो चुकी है.

Advertisement

क्या खास है इस कार में? इसके जवाब में पवन कहते हैं...

कार की लागत की बात करें तो इसमें महज 25 हजार रुपये लगे हैं.
कार में 5 से 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं. 
किसान चाहे तो 3 से 4 कुंतल तक माल आराम से ले जा सकता है.
किसान इसी खटिया कार में रात में सो भी सकता है.
कार में एक पंखा और म्युजिक सिस्टम भी है.
कार में बैक गियर है, इससे 'खटिया कार' को आराम से पीछे किया जा सकता है.
इसमें सोलर पैनल छत पर लगा है. 
कार को देसी सामान से बनाया है. इस हिसाब से मेंटिनेंस भी कोई खास नहीं होगा.

देखिए वीडियो...

'साइकिल को मोटरसाइकिल बनाया'

पवन बताते हैं, अभी तक कई तरह के सस्ते उपकरण तैयार कर चुका हूं. इनमें साइकिल को मोटरसाइकिल बनाया. ये बैटरी से चलती है. इसे बनाने में महज 5 हजार की लागत आई. पेट्रोल से चलने वाला पंखा भी बनाया है. इसको कहीं भी ले जा सकते हैं. इसकी स्पीड भी काफी तेज होती है. इस पंखे से किसानों को खेत में अपने अनाज का कचरा निकालने में आसानी होती है.

'दवा मिक्स करने वाली मशीन बनाई'

 ये पंखा दवाई छिड़कने वाले पुराने पंप से बनाया गया है. पवन के जुगाड़ देखकर हरियाणा से एक हॉस्पिटल के डॉक्टर का उनके पास फोन आया. उनकी मांग पर पवन ने दवा मिक्स करने वाली मशीन को महज 5 हजार रुपये में बनाकर भेजा. दावा है कि इस तरह की ओरिजनल मशीन की कीमत एक से डेढ़ लाख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement