Advertisement

MP: मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश, बड़े BJP नेता के नाम पर जालसाज ने मांगे 5 लाख

मंत्री रामनिवास रावत के मुताबिक उनके नंबर पर एक अंजान शख्स ने कॉल किया और खुद को भाजपा संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताकर कहा कि वो विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुछ लोगों की टीम बनाकर भेज रहा है, जो आपका पूरा प्रचार और चुनावी प्रबंधन देखेगी. इसके एवज में शख्स ने 5 लाख रुपये की मांग भी की.

एमपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत. (File Photo) एमपी के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत. (File Photo)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. आरोपी ने बीजेपी संगठन महामंत्री के नाम पर उनसे रुपयों की मांग की थी. क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के कार्यालय की ओर से शिकायत दी गयी थी कि एक युवक खुद को बीजेपी संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताकर रुपयों की मांग कर रहा है. 

Advertisement

मंत्री रावत के मुताबिक उनके नंबर पर एक अंजान शख्स ने कॉल किया और खुद को भाजपा संगठन महामंत्री का निजी सचिव बताकर कहा कि वो विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुछ लोगों की टीम बनाकर भेज रहा है, जो आपका पूरा प्रचार और चुनावी प्रबंधन देखेगी. इसके एवज में शख्स ने 5 लाख रुपये की मांग भी की. कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि 'युवक ने मंत्री रामनिवास रावत को कई बार कॉल लगाया और रुपयों की मांग करता रहा लेकिन उसके फर्ज़ीवाड़े की पोल तब खुल गई जब उसने भाजपा संगठन महामंत्री का नाम डी. संतोष बताया, जबकि उनका नाम बी.एल.संतोष है. 

बस यहीं से रामनिवास रावत को शक हुआ. उस वक्त उन्होंने उसे टाल दिया. इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है. इसके बाद मंत्री ने पुलिस में शिकायत की. कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के निर्देश पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66 (C) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली. मामले की जाँंच करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी युवक को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement