Advertisement

Indore: होटल के कमरे में मिला ऑस्ट्रेलियन नागरिक का शव, हार्ट अटैक की आशंका

इंदौर में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिला. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की मौत होर्ट अटैक से लग रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने होटल के कमरे को भी सील कर जांच शुरू कर दी है.

होटल के कमरे में मृतक मिला ऑस्ट्रेलियान नागरिक (फाइल-फोटो) होटल के कमरे में मृतक मिला ऑस्ट्रेलियान नागरिक (फाइल-फोटो)
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों मृत मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान ग्रेविन एंडूरेले बेल के तौर पर हुई है, जो सूर्य होटल के कामरा नंबर 78 में ठहरा हुआ था.  

Advertisement

मृतक ग्रेविन एंडूरेले बेल जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र के होटल सूर्य में ठहरा हुआ था. वो कुछ दिन पहले ही परंपरागत रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को देखने आया था. सुबह जब ग्रेविन ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो वह बेड पर पड़ा हुआ था. 

होटल के कमरे में मृत महिला ऑस्ट्रेलिया नागरिक

तुंरत ही उसे उठाकर अस्पताल भेजा गया. जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक की मौत होर्ट अटैक से लग रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने होटल के कमरे को भी सील कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही प्रशासन ने ऑस्ट्रेलिया दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है.

Advertisement

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

इस घटना पर एसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे से ग्रेविन एंडूरेले बेल (53) का शव बरामद किया गया. एंड्रयू ने जब मंगलवार सुबह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो ग्रेवीन बेड पर मृत पड़ा मिला. एंड्रयू के कमरे में ली गई तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि उन्होंने हफ्ते भर पहले अपनी ईसीजी जांच कराई थी और एक चिकित्सक ने उन्हें कुछ दवाइयां लेने की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि एंड्रयू के परिवार को उनकी मौत की सूचना दे दी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement