Advertisement

MP: तांत्रिक के झाड़-फूंक से मासूम की आंखों को लगी चोट, अंधेपन का खतरा

मध्य प्रदेश में अंधविश्वास के चक्कर में एक मासूम की आंखें झुलस गई जिसके बाद उस पर अंधेपन का खतरा मंडराने लगा है. हालत बिगड़ने पर मां-बाप उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह जल चुकी हैं और उसकी दृष्टि चले जाने का खतरा है. इस अंधविश्वास ने मासूम की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा दिया. बच्चे की चीख-पुकार के बावजूद तांत्रिक ने अपनी काली करतूत जारी रखी थी.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • शिवपुरी,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अंधविश्वास से जुड़ी भयावह घटना सामने आई है. झाड़-फूंक के नाम पर एक छह महीने के मासूम बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया गया. इस अमानवीय कृत्य से बच्चे की आंखें बुरी तरह झुलस गईं, जिससे उसकी दृष्टि जाने का खतरा पैदा हो गया है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में 13 मार्च को हुई थी. जानकारी के अनुसार, बच्चे के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के पास ले गए थे, ताकि वह बच्चे की अस्वस्थता दूर कर सके. तांत्रिक ने बच्चे के माता-पिता को बताया कि उनके बेटे पर किसी "छाया" का असर है, जिसे दूर करने के लिए झाड़-फूंक करनी होगी.

Advertisement

इसके बाद तांत्रिक ने झाड़-फूंक की आड़ में मासूम को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया. माता-पिता यह सोचकर चुपचाप देखते रहे कि उनका बच्चा ठीक हो जाएगा, लेकिन इस अंधविश्वास ने मासूम की आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा दिया. बच्चे की चीख-पुकार के बावजूद तांत्रिक ने अपनी काली करतूत जारी रखी.

अस्पताल में भर्ती, आंखों की रोशनी जाने का खतरा 

घटना तब सामने आई जब माता-पिता अपने बच्चे को लेकर शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने पाया कि बच्चे की आंखें बुरी तरह जल चुकी हैं और उसकी दृष्टि चले जाने का खतरा है.

शिवपुरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया, 'बच्चे की आंखें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, अगले 72 घंटे में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी दृष्टि वापस आ पाएगी या नहीं. फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है.'

Advertisement

पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ दर्ज किया मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव के कोटवार जनवेद परिहार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कहा, 'यह मामला बेहद गंभीर है, तांत्रिक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement