Advertisement

'पीट रहे हो...इससे अच्छा मुझे मार दो', MP में युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट

मध्य प्रदेश के सागर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को कुछ लोगों ने निर्वस्त्र करके पीटा. अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़ित कह रहा है कि पीट रहे हो, इससे अच्छा तो जान से मार दो. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सागर में बेरहमी से पिटाई. सागर में बेरहमी से पिटाई.
aajtak.in
  • सागर,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को निर्वस्त्र कर कुछ लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

घटना मोती नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अनाज व्यापारी के एक कर्मचारी ने एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने पहले उसे निर्वस्त्र किया और फिर लाठी से उसकी पिटाई कर दी.

युवक की पिटाई के कथित वीडियो में दिख रहा है कि आरोपियों की बर्बरता को देखकर पीड़ित कह रहा है कि 'पीट रहे हो, इससे अच्छा तो जान से मार दो.' फिर भी आरोपियों को दया नहीं आई वो युवक को पीटते रहे.

वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज- पुलिस

वीडियो में बार-बार किसी चोरी का जिक्र किया जा रहा है. जिसमें आरोपी कह रहा है कि अब वह जीवन में कभी चोरी नहीं करेगा. हालांकि, अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है.

इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि सोशल मीडिया ग्रुप पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो कितना पुराना है और कहां का है, इसकी जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर मोती नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दो भाइयों को 8 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा

इससे पहले इंदौर में बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया था. गाड़ी गिरने पर हुए विवाद में दो भाइयों को 8 घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया था. पीड़ितों में एक नाबालिग है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(रिपोर्ट- शिवा पुरोहित)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement