Advertisement

MP: चैंट उर्फ शोहराब के अवैध घर पर चला बुलडोजर, आदिवासी युवक को निर्वस्त्र करके पीटने के मामले में बड़ा एक्शन

Crime News: बैतूल में आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर मारपीट की गई. इसका मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब है. जिस मकान में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, उस अवैध निर्माण को प्रशासन के सहयोग से तोड़ दिया गया है.

युवक को पीटने वाले आरोपी का घर तोड़ा. युवक को पीटने वाले आरोपी का घर तोड़ा.
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक को नंगा कर उल्टा लटकाकर मारपीट के मामले में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना के मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया है. बेरहमी से पिटाई का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था.

Advertisement

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 नवंबर 2023 को आदिवासी युवक का अपहरण कर उसे कमरे में बंद किया गया और नंगा कर छत से उल्टा लटकाकर बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया. इस मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ 13 धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी चेन्ट उर्फ शोहराब, रिंकेश चौहान और सोहेल शामिल हैं. इस मामले में एक अन्य आरोपी शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बुधवार को तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर पालिका की टीम ने आजाद वार्ड स्थित मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब के घर पहुंचकर उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. 

टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मामले में एक आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर मारपीट की गई. इसका मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब है. जिस मकान में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था, उस अवैध निर्माण को प्रशासन के सहयोग से तोड़ दिया गया है. यह अवैध भवन 15 बाय 15 का निर्माण था .

Advertisement

बुलडोजर पहुंचने पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी. यहां पर कुछ लोगों ने कार्रवाई को लेकर आपत्ति भी जताई गई. उनका कहना था कि बैतूल में इससे पहले जो घटना घटी थी, उसके आरोपियों के घरों पर बुलडोजर नहीं चला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement