Advertisement

MP: रिसॉर्ट में डांस पार्टी, परोसी जा रही थी शराब… पुलिस के छापे में 11 डांसर सहित 45 लोग पकड़े गए 

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक रिसोर्ट में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस ने रिसोर्ट पर छापा मारा. यहां डांस पार्टी चल रही थी और बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की गई. एमपी-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित रिसोर्ट में मिले 45 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें 11महिला डांसर भी शामिल हैं. 

रिसॉर्ट में छापेमारी के दौरान अंदर मिले लोगों से पूछताछ करती पुलिस. रिसॉर्ट में छापेमारी के दौरान अंदर मिले लोगों से पूछताछ करती पुलिस.
राजेश भाटिया
  • बैतूल,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में महाराष्ट्र की सीमा से लगे एक रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों के संचालित होने की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी. इस सूचना पर पुलिस ने रिसॉर्ट में छापा मारा, तो यहां देखा कि यहां अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी और डांस पार्टी चल रही थी. यहां 11 महिलाओं सहित 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 

Advertisement

इस रिसोर्ट में रिसोर्ट में भारी मात्रा में शराब भी जब्त की गई है. हालांकि, मामला जमानती होने की वजह से सभी आरोपियों को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया है. एसपी बैतूल निश्चल झारिया का कहना है कि सूचना मिली थी कि अवैध शराब और अवैध गतिविधियां रिसोर्ट में संचालित हो रही हैं. इसी को लेकर पुलिस की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें- लंबी सफेद दाढ़ी और कुर्ता-पजामा... हुलिया बदलकर रामलला के दर्शन करने पहुंचा MP का मोस्ट वांटेड, अयोध्या में दबोचा गया

पार्टी में नाचने के लिए नागपुर से बुलाई थीं डांसर

उन्होंने बताया कि जिन 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर की डांसर भी पार्टी में आई थीं. बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र की सीमा से लगे नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में अनैतिक गतिविधि चलने की सूचना मिलने पर मुलताई पुलिस ने बुधवार की देर रात छापा मारा. 

Advertisement

अंदर बज रहा था डीजे, पुलिस को जाने से रोका  

जब पुलिस रिसॉर्ट में पहुंची, तो उसे अंदर जाने से रोकने की कोशिश की गई. इसके बाद पुलिस अंदर गई, तो वहां डांस पार्टी चल रही थी. इसमें पुरुष और महाराष्ट्र के नागपुर से आईं महिला डांसर मौजूद थीं. पुलिस ने रिसोर्ट पर छापा मार कार्रवाई की, जहां पर डीजे बज रहा था और शराब परोसी जा रही थी.

बार का लाइसेंस नहीं, डेढ़ पेटी शराब की जब्त 

मगर, रिसोर्ट मालिक के पास बार का लाइसेंस नही था. पुलिस ने वहां से डेढ़ पेटी शराब जब्त की है. पुलिस ने रिसोर्ट मैनेजर सहित महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने आबकारी एक्ट और कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. हालांकि, मामला जमानती होने के कारण पुलिस ने सभी को थाने से जमानत दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement