Advertisement

बैतूल: बैलगाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर को लेकर हुआ विवाद, मजदूरों और गन्ना किसानों में जमकर हुई मारपीट, चार किसान घायल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में श्रीजी शुगर मिल में मजदूरों और गन्ना किसानों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में चार किसान घायल हुए, यह विवाद बैलगाड़ी और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद शुरू हुआ. पुलिस ने अज्ञात मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मजदूरों और किसानों में हुई मारपीट मजदूरों और किसानों में हुई मारपीट
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सोहागपुर गांव में स्थित श्रीजी शुगर मिल में शनिवार रात मजदूरों और गन्ना किसानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस झगड़े में चार किसान घायल हुऐ, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की है, जहां गन्ने से भरी बैलगाड़ी और ट्रैक्टर के बीच रास्ते में टक्कर हो गई. किसानों के अनुसार, बैलगाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई थी, जिसे एक तरफ हटाने के दौरान मजदूरों ने आक्रोश में आकर किसानों पर लाठियों, पाइप और पत्थरों से हमला कर दिया.

Advertisement

मजदूरों और किसानों में हुई मारपीट

घायल किसान रमेश यादव ने बताया कि मजदूर गालियां दे रहे थे और पत्थरों व लाठियों से हमला किया. श्रीजी शुगर मिल के स्टाफ ने घटना के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया. मिल के स्टाफ ने यह भी कहा कि मजदूरों की बैलगाड़ी तब तक खाली नहीं की जाएगी, जब तक वे किसानों से माफी नहीं मांग लेते.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बैतूल बाजार थाना के एसआई उत्तम मस्तकार ने बताया कि किसानों की शिकायत पर अज्ञात 10 मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement