Advertisement

युवक को उल्टा लटकाकर गुंडों ने बरपाया कहर, पीटने से पहले उतार दिए थे पूरे कपड़े

Crime News: युवक को नंगा करके छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 3 माह पहले 15 या 16 नवंबर की बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आदिवासी युवक को छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा. आदिवासी युवक को छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा.
राजेश भाटिया
  • बैतूल ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक के साथ अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है. युवक को नंगा करके छत से उल्टा लटका कर बेल्ट से पीटा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना 3 माह पहले 15 या 16 नवंबर की बताई जा रही है. पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है .

Advertisement

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के बांसपानी गांव  निवासी आदिवासी युवक फोरलेन हाइवे किनारे चाय-नाश्ता की दुकान चलाता है. 15 या 16 नवम्बर 2023 की दोपहर में दोस्त रिंकेश चौहान उसे बाइक पर बैतूल के आज़ाद वार्ड में लेकर आया और चैंट नाम के युवक के घर पर उसे कमरे में बंद किया. युवक को पूरा नंगा करके छत से उल्टा लटकाया और बेरहमी से बेल्ट और लकड़ी से पीटा गया. पीड़ित का कहना है कि घटना 6-7 लोग शामिल थे. वायरल वीडियो में आरोपी पीटते हुए दिख रहा है.

पीड़ित का आरोप है कि गोवंश की तस्करी को लेकर आरोपी वसूली करते हैं और आरोपियों को पीड़ित पर भी शक था कि वह गोवंश की तस्करी में वसूली का कार्य करता है. इसी को लेकर उसके साथ यह घटना घटित हुई है.

Advertisement

पीड़ित का कहना है कि आरोपी गुंडे हैं जिसके कारण डर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी. मंगलवार को जब उसका वीडियो वायरल हुआ तो परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की रात आदिवासी समाज के लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने एसपी से मुलाकात की. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट, अपहरण और एट्रोसिटी सहित अन्य धाराओं में दो नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पीड़ित युवक का कहना है, ''हमारे गांव के आसपास से गाय की गाड़ी निकलती हैं और इन्हें लगता है कि मैं उनसे वसूली करता हूं, क्योंकि मेरी दुकान हाइवे के किनारे है. आरोपियों के साथ वालों में से एक मेरा दोस्त बना था, जो मुझे बैतूल घूमने का बोलकर ले आया और यहां चेंड के घर में लेकर गए. वहां मुझे रूम में बंद करके मेरे कपड़े उतारे और बेल्ट-लकड़ी से मारना शुरू कर दिया. घटना दो महीने पहले की है. पीटने वाले लोग आदतन बदमाश हैं, इसलिए मैं डर गया था.  जब गांव में वीडियो वायरल हुआ तो मैंने घटना के बारे में भैया को बताया और फिर वह थाने रिपोर्ट करने गए.''

Advertisement

पीड़ित के भाई का कहना है, '' चुनाव के समय की घटना है. जहां गौवंश का धंधा करने वाले चेंड और उसके 10-15 साथी अवैध वसूली करते हैं और गाड़ियां महाराष्ट्र भेजते हैं. चौक पर दुकान होने के कारण उन्हें लगा कि हम भी वसूली करते हैं. इसी के चलते मेरे भाई को किडनैप कर लिया और नग्न करके उल्टा लटकाकर के बेहरमी से पीटा है. आज मैं सामाजिक संगठन के साथ कार्रवाई की मांग करने आया हूं और प्रशासन से अपील करता हूं कि इस तरह से अड़ीबाजी और गुंडागर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, जिससे यह इस तरह किसी को नग्न कर और उल्टा लटकाकर मारपीट न करें.''

इनका कहना 

बैतूल एसपी सिद्दार्थ चौधरी का कहना है, शाम को वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. वीडियो में युवक के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति दिख रहा है. उसे ढूंढा गया और वो मिल गया है. घटना तीन महीने पुरानी चुनाव से पहले 15 नवंबर की है. पैसे के लेनदेन में युवक के साथ मारपीट की गई. मामले को संज्ञान में लेकर के हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. जल्द ही इनकी गिरफ़्तारी की जाएगी. पीड़ित ने दो आरोपियों के नाम बताए हैं.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement