Advertisement

दलित सरपंच के साथ दबंगों ने की मारपीट, शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था विवाद  

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के इमलाहा गांव में दबंगों ने सरपंच को पहले गालियां दीं और फिर उसके साथ मारपीट की. विवाद शराब के लिए पैसे मांगने पर हुआ था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. 

सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल. सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.
हेमंत शर्मा
  • भिंड,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड के इमलाहा गांव में सरपंच के साथ दबंगों ने मारपीट की है. दलित सरपंच के साथ मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सरपंच की शिकायत पर मिहोना थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. घटना गुरुवार की शाम की बताई जा रही है. 

इमलाहा गांव के सरपंच अमर सिंह जाटव गुरुवार की शाम को अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी वहां पर गांव के ही दबंग राहुल सिंह, अंकित सिंह और अनिल सिंह पहुंच गए. यहां तीनों ने शराब के लिए सरपंच से 500 रुपये की मांग की. सरपंच ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो तीनों ने पहले सरपंच को भला बुरा कहा और इसके बाद सरपंच के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Board Class 12 English Paper: अंग्रेजी के पेपर से पहले प्राइवेट टीचर्स को प्रशासन ने किया 'नजरबंद', DM बोले- मीटिंग के लिए बुलाया

स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल 

वहां मौजूद कुछ लोगों ने सरपंच के साथ हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर दलित सरपंच मिहोना थाने पहुंचा और यहां सरपंच अमर सिंह जाटव ने मिहोना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

शिकायत में यह लिखा सरपंच ने 

पुलिस को दी अपनी शिकायत में सरपंच अमर सिंह जाटव ने बताया कि वह अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे. इसी दौरान गांव के दबंग लोग आए थे उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे. मैंने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, तो उन्होंने जाति सूचक गालियां दींं और मेरे साथ मारपीट की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement