Advertisement

35 साल तक लगातार MLA रहे इस दिग्गज नेता का बड़ा ऐलान, अब नहीं लड़ेंगे विधायकी का चुनाव

MP News: एक बार की हार ने ही डॉक्टर गोविंद सिंह को इतना तोड़कर रख दिया है कि उन्होंने अब विधायकी का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. अपने 6000 से ज्यादा समर्थकों के बीच पहुंचकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह घोषणा की है.

गोविंद सिंह ने बुलाई समर्थकों की सभा. गोविंद सिंह ने बुलाई समर्थकों की सभा.
हेमंत शर्मा
  • भिंड ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

MP News: सात बार लगातार चुनाव जीतने के बाद मिली करारी हार से आहत होकर कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने अब विधायक का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. अपने 6000 से ज्यादा समर्थकों के बीच पहुंचकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने यह घोषणा की है. इसके साथ ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने दो टूक कह दिया है कि उनके समर्थक जिस नए चेहरे को अपना नेता चुन लेंगे, वह भी उसी के साथ हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधन में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल खड़े करते किए. 

Advertisement

दरअसल, बीते सात बार से भिंड जिले की लहार विधानसभा से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे डॉक्टर गोविंद सिंह इस बार भाजपा प्रत्याशी अंबरीश शर्मा से बुरी तरह हार गए. एक बार की हार ने ही डॉक्टर गोविंद सिंह को इतना तोड़कर रख दिया है कि उन्होंने अब विधायकी का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए बाकायदा रविवार को लहार में डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपने हजारों समर्थकों को आमंत्रित किया और समर्थकों के एकत्रित हो जाने पर डॉक्टर गोविंद सिंह मंच पर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों के बीच इस बात का ऐलान कर दिया कि वह अब कभी विधायक का चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

MP विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह.

इस दौरान डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उनसे कोई गलती हुई होगी, इस वजह से लहार की जनता ने उन्हें यह सजा दी है. उन्होंने हार की इस सजा को सहज ही स्वीकार करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों ने उन्हें सात बार जिताया है, तीन बार मंत्री रहे, एक बार नेता प्रतिपक्ष भी रह लिए. लेकिन अब इस हार के बाद में कभी विधायकी का चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Advertisement

 
डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि उनके कुछ समर्थक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं कि वे लोकसभा चुनाव लड़ सकें और न ही उनमें अब इतना सामर्थ्य है. 

इस दौरान डॉक्टर गोविंद सिंह ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ईवीएम की गड़बड़ी की वजह से बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने पहले ही दो तिहाई बहुमत का ऐलान कर दिया था और ऐसा ही परिणाम निकलकर सामने आया है. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि अमित शाह ने 160 सीट जीतने का दावा किया था और वह 163 सीट जीत गए, कुल मिलाकर ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी चुनाव जीत रही है. अपने समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के लिए डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि वह वही पुराने वाले डॉक्टर गोविंद सिंह हैं जो हमेशा अन्याय के लिए लड़ाई लड़ा करते थे, उनके समर्थकों पर अन्याय होगा तो वे उनके अन्याय की लड़ाई जरूर लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि अब वह लहार विधानसभा के लिए कांग्रेस से कोई नया चेहरा चुन लें. 

हम आपको बता दें कि डॉक्टर गोविंद सिंह के बेटे अमित सिंह और डॉक्टर गोविंद सिंह के भतीजे अनिरुद्ध सिंह लगातार लहार विधानसभा में सक्रिय हैं, लेकिन बेटे और भतीजे में से किसी एक को चुनना डॉक्टर गोविंद सिंह के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है, इसलिए उन्होंने अब यह फैसला अपने समर्थकों पर ही छोड़ दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि मंच से डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा अपने समर्थकों को दिए गए संदेश के बाद लहार विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता डॉ गोविंद सिंह के बेटे और भतीजे में से किसे अपने अगले नेता के रूप में चुनते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement