Advertisement

MP: भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, 7 की मौत, 18 घायल

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार डंपर ने खड़ी लोडिंग वैन को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं. हादसे में 18 लोग घायल हुए, जिनमें से 12 को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • भिंड ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी लोडिंग वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए. हादसा सुबह करीब 5 बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुआ, जब शादी समारोह से लौट रहा एक समूह सड़क किनारे खड़ा था. कुछ लोग लोडिंग वैन में बैठे थे, जबकि कुछ सड़क पर खड़े थे, तभी एक बेकाबू डंपर ने उन्हें रौंद दिया.

Advertisement

इस घटना पर एसपी असीत यादव ने बताया कि डंपर शायद सड़क पर अचानक आई बाइक को बचाने के प्रयास में वैन से टकरा गया. मौके पर ही तीन मौत हुई. जबकि चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 12 घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जबकि बाकी का इलाज भिंड जिला अस्पताल में चल रहा है.

भिंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा 

हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद उन्होंने रास्ता खोल दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1 लाख और मामूली घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन को दुखद बताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ है. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement