
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यह राज्य का पहला एयरपोर्ट बन गया है, जहां भारतीय वायुसेना के वीवीआईपी बोइंग-777 300ईआर विमान की सफल लैंडिंग हुई. यह घटना भोपाल में इतने बड़े विमान की पहली सफल लैंडिंग के रूप में दर्ज की गई है, जिसने एयरपोर्ट को नया खिताब दिलाया है.
64.8 मीटर के विशाल विंगस्पैन और 74 मीटर की लंबाई वाला यह बोइंग-777 300ईआर विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जाना जाता है. इस विमान में 396 यात्रियों के बैठने की क्षमता है और यह एक बार में 13,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है.
यह 7,370 मीटर (करीब 24,000 फीट) की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है. विमान में लगे जीई-90 इंजन को दुनिया के सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक माना जाता है, जो इसे असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैं.
25 मार्च को हुई इस ट्रायल लैंडिंग को भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह उपलब्धि राजा भोज एयरपोर्ट के उन्नत बुनियादी ढांचे और वीवीआईपी उड़ानों को संभालने की क्षमता को दर्शाती है.
अधिकारियों के अनुसार, यह लैंडिंग भोपाल एयरपोर्ट के लिए एक मील का पत्थर है, क्योंकि इससे पहले इतने बड़े विमान का संचालन यहां नहीं हुआ था. इस सफलता ने न केवल भोपाल एयरपोर्ट की तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित किया, बल्कि मध्य प्रदेश में विमानन क्षेत्र की प्रगति को भी उजागर किया. यह कदम राज्य में विशेष और लंबी दूरी की उड़ानों के लिए नए अवसर खोल सकता है.