Advertisement

रशियन बताकर अफसर के रूम में भेज दी थी उज्बेकिस्तानी गर्ल, वो अंतरंग पल रिकॉर्ड कर ले गई

Crime News: एक महिला दलाल के जरिए उज्बेकिस्तान की लड़की को भोपाल लाया गया था. दूसरे राज्यों की युवतियों को भी महिला अपने फ्लैट में ठहराती थी. फिलहाल संदिग्ध महिला की तलाश जारी है. जांच में सामने आया है कि यह पूरा गैंग 5 से 25 हजार रुपये में क्लाइंट को लड़कियां उपलब्ध करवाता था. 

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अफसर को हनीट्रैप में फंसाए जाने के मामले में नई जानकारी सामने आई है. एसआईटी जांच में पता चला है कि रशियन गर्ल बताकर अफसर के पास उज्बेकिस्तान की लड़की भेज आरोपी ने मोटी रकम ऐंठी थी. विदेशी लड़की की पहचान हो गई है. अब पासपोर्ट ऑफिस से रिकॉर्ड मांगा गया है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला दलाल के जरिए उज्बेकिस्तान की लड़की को भोपाल लाया गया था. दूसरे राज्यों की युवतियों को भी महिला अपने फ्लैट में ठहराती थी. फिलहाल संदिग्ध महिला की तलाश जारी है. जांच में सामने आया है कि यह पूरा गैंग 5 से 25 हजार रुपये में क्लाइंट को लड़कियां उपलब्ध करवाता था. 

मुख्य आरोपी है स्क्रैप ठेकेदार 

उधर, आरोपी शशांक वर्मा के मोबाइल में एजेंट और क्लाइंट के नंबर निकले हैं. इससे साफ हो गया है कि शशांक सेक्स रैकेट के धंधे में भी लिप्त था. आरोपी BHEL में स्क्रैप के ठेके भी लेता था और इसी के चलते अफसर से उसकी पहचान थी. शशांक ने अफसर को एक होटल में बुलाकर विदेशी लड़की के साथ रुकवाया और उससे 2.50 लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद 25 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी.  

Advertisement

जानिए क्या है पूरा मामला?
देश की महारत्न कंपनियों में शुमार भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के भोपाल प्लांट के एक सीनियर अफसर को उसके ही परिचत ने हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लाखों रुपए की डिमांड कर डाली. करीब 2.5 लाख वसूलने के बाद भी जब रुपयों की डिमांड नहीं रुकी तो पीड़ित अफसर ने पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया.

दो लड़कियों संग बनाई अश्लील वीडियो 

गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि भोपाल बीएचईएल में डीजीएम पद पर तैनात एक अफसर ने लिखित शिकायत दी थी. फरियादी ने बताया कि उनके पहचान के शख्स शशांक वर्मा ने दो लड़कियों के साथ उनकी अश्लील वीडियो बना ली और अब लगातार पैसों की मांग कर रहा है और ऐसा न करने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. 

'रशियन लड़की भेज रहा हूं'

पीड़ित अफसर ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी शशांक वर्मा उनका दोस्त है. शशांक ने पहले दो महिलाओं से उनको एक पार्टी में मिलवाया, फिर एक दिन होटल के रूम में एक महिला को भेज दिया. यहां उनकी मुलाकात के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इसके बाद एक बार फिर होटल में रूम बुक करवाकर कहा, 'रशियन लड़की भेज रहा हूं'. इस मुलाकात के दौरान भी विदेशी बाला और अफसर का अश्लील वीडियो बना लिया गया. 

Advertisement

'तुम्हारे अंतरंग पलों के वीडियो मेरे पास'

इसके बाद शशांक वर्मा ने फोन कर बोला,  दोनों महिलाओं के साथ बिताए गए तुम्हारे अंतरंग पलों के वीडियो मेरे पास हैं. अगर बदनामी से बचना है तो 25 लाख रुपए दे दो. पीड़ित अफसर ने इतनी रकम देने में असमर्थता जताई, लेकिन आरोपी नहीं माना. 

इसके बाद अलग-अलग किश्तों में पीड़ित अफसर से 2.5 लाख रुपए वसूल लिए. इस दौरान आरोपी पीड़ित अफसर को जबरदस्ती अपने साथ जबलपुर भी ले गए थे जहां रुपए वसूले गए थे. 

'क्राइम ब्रांच' का भी कॉल 

वहीं, पीड़ित अफसर का कहना है कि उसके फोन पर कथित रूप से कोई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर भी बात करता था और गिरफ्तारी की धमकी देता था. उन्होंने आखिरकार परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस में कर दी.

गोविंदपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की धारा 308/06, 142, 351/4, 3/5 के तहत मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी शशांक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पूछताछ में कई राज उगल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement