Advertisement

भोपाल में 110 दुकानों पर चल रहा सरकार का बुलडोजर... मौके पर 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम की लगाई ड्यूटी

भोपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच दुकानों पर सरकार का बुलडोजर चल रहा है. यहां किसी को भी जाने की इजाज़त नहीं थी. आज सुभाष नगर मार्केट में एक्शन हुआ. सुभाषनगर ब्रिज की थर्ड लेन के लिए यहां की 110 दुकानें हटाई जानी हैं. दुकानदारों को खुद सामान हटाने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया था. आज टीम दुकानों को तोड़ने पहुंची है.

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स. (Photo: Aajtak) मौके पर तैनात पुलिस फोर्स. (Photo: Aajtak)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज रविवार सुबह प्रशासन ने सुभाष नगर मार्केट में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की है. यहां ब्रिज बन रहा है, जिसके लिए 110 दुकानों को हटाया जा रहा है. प्रशासन ने दुकानदारों को शनिवार तक का समय दिया था कि वे दुकानें खाली कर लें. तय समय सीमा के बाद रविवार सुबह प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर चलवा दिया.

Advertisement

कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. यहां करीब 1000 पुलिसकर्मी, 8 एसडीएम और स्थानीय प्रशासन की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं. 

यह भी पढ़ें: 'बेटा, बहू...एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी', बुलडोजर एक्शन रोक रहीं सपा MLA नसीम सोलंकी को कानपुर की मेयर ने यूं समझाया, VIDEO

प्रशासन ने करीब 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी, ताकि कोई भी व्यक्ति कार्रवाई स्थल के पास न पहुंच सके. इस पूरी कार्रवाई के दौरान मीडिया को भी कवरेज की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस ने मीडिया कर्मियों को घटनास्थल से दूर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ें: गुजरात के पिरोटन द्वीप पर बुलडोजर एक्शन, 9 मजहबी ढांचे ध्वस्त... राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा- VIDEO

सुभाष नगर मार्केट में सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. दरअसल, यहां सुभाष नगर ब्रिज की तीसरी लेन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या कम हो. इस बारे में दुकानदारों को पहले से नोटिस दिया गया था और समय दिया गया था कि वे खुद ही अपने प्रतिष्ठान खाली कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement