Advertisement

MP: आयकर टीम ने मारा छापा तो घर में मिले मगरमच्छ, नजारा देख हैरान रह गए अफसर, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar) में एक घर से चार मगरमच्छ बरामद किए गए. दरअसल, आयकर विभाग की टीम ने घर पर छापेमारी की थी, इस दौरान वहां मगरमच्छों को देखा तो अफसर हैरान रह गए. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया.

घर में मिले मगरमच्छ. (Photo: Aajtak) घर में मिले मगरमच्छ. (Photo: Aajtak)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले (Sagar) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आयकर विभाग की टीम ने एक घर में छापेमारी की. इस दौरान घर से चार मगरमच्छ बरामद किए गए. इस मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मगरमच्छों को रेस्क्यू किया गया. इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी. राजेश एक बीड़ी निर्माता, भवन निर्माण ठेकेदार और भाजपा के पूर्व पार्षद हैं. हालांकि, आयकर विभाग के किसी भी अधिकारी ने मगरमच्छों की बरामदगी पर कोई बात नहीं की.

यहां देखें Video

मध्य प्रदेश के हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स असीम श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मगरमच्छों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. इस मामले की पूरी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. हालांकि असीम श्रीवास्तव ने यह स्पष्ट नहीं किया कि कुल कितने मगरमच्छ बरामद किए गए हैं और वह घर किसका है. सूत्रों का कहना है कि घर से कुल चार मगरमच्छ मिले हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: आयकर विभाग ने MI ग्रुप की कंपनियों पर मारा छापा, बड़ी मात्रा में काला धन जमा करने का शक

वन विभाग मगरमच्छों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर भेजने लगा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इन मगरमच्छों की स्थिति सामान्य है और स्वास्थ्य की जांच पूरी होने के बाद इन्हें शिफ्ट किया जाएगा. घर से मगरमच्छ मिलने की इस घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों में चर्चा होने लगी कि आखिर घर में मगरमच्छ क्यों रखे गए थे. इस मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement