Advertisement

'घबराने की कोई जरूरत नहीं, इंतजाम पुख्ता हैं...', भोपाल के जहरीले कचरे को लेकर बोले MP के मंत्री विजय शाह

MP प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्चे में भी यह कहा गया है कि वैज्ञानिक बताते हैं कि कचरे में सेविन और नेफ्थॉल के रासायनिक प्रभाव अब शून्य हो गए हैं. पर्चे में कहा गया है कि कचरे में अब मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस नहीं है और इसमें कोई रेडियोधर्मी कण नहीं हैं. 

भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को पीथमपुर ले जाया गया. भोपाल गैस त्रासदी के कचरे को पीथमपुर ले जाया गया.
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

मध्य प्रदेश के भोपाल गैस त्रासदी और पुनर्वास राज्य मंत्री विजय शाह का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. भोपाल गैस त्रासदी के कचरे के निपटान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

दरअसल, बीती 2 जनवरी को कचरे को निपटान के लिए इंदौर के पास पीथमपुर की एक प्राइवेट यूनिट में ले जाया गया, जिसके बाद से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. 6 जनवरी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कचरे के निपटान के लिए छह सप्ताह का समय दिया था. 

Advertisement

भोपाल गैस त्रासदी और पुनर्वास राज्य मंत्री विजय शाह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, "भोपाल में त्रासदी को 40 साल से अधिक हो गए हैं और वैज्ञानिक रूप से औद्योगिक अपशिष्ट 25 साल बाद अपने हानिकारक प्रभावों को खो देता है. निपटान सुप्रीम कोर्ट, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, पर्यावरण विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में किया जाएगा. घबराने की कोई जरूरत नहीं है." 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 'जन संवाद' सत्र आयोजित करने का आदेश दिया था. जन संवाद सत्र के दौरान वितरित किए गए पर्चे में कहा गया है कि कचरे में मिट्टी, रिएक्टर अवशेष, कीटनाशक, नेफ्थॉल अवशेष शामिल हैं.

एमपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्चे में यह भी कहा गया है कि वैज्ञानिक साक्ष्य बताते हैं कि कचरे में सेविन और नेफ्थॉल के रासायनिक प्रभाव अब शून्य हो गए हैं. पर्चे में कहा गया है कि कचरे में अब मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस नहीं है और इसमें कोई रेडियोधर्मी कण नहीं हैं. 

Advertisement

बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 को यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से अत्यधिक जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस लीक हुई थी, जिससे राज्य की राजधानी में 5 हजार 479 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों लोग अपंग हो गए थे. इसे दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक आपदा माना जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement