Advertisement

MP: जूनियर ऑडिटर के पास मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी, लोकायुक्त के छापे में लग्जरी कारें, हीरे, सोने की ज्वेलरी बरामद

भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर समेत 6 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा गया. छापे के दौरान कैश, डायमंड और सोने चांदी के कीमती गहने, कई संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश के कागजात, 4 कार और 5 दो-पहिया वाहन मिले. 

सरकारी कर्मचारी के घर छापे दौरान मिले कैश और सोने-चांदी के गहने सरकारी कर्मचारी के घर छापे दौरान मिले कैश और सोने-चांदी के गहने
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर समेत 6 अलग-अलग जगहों पर छापा मारा गया. छापे के दौरान रमेश हिंगोरानी के पास आय से अधिक संपत्ति का होना पाया गया. छापे के दौरान कैश, डायमंड और सोने चांदी के कीमती गहने, कई संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश के कागजात, 4 कार और 5 दो-पहिया वाहन मिले. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त की टीम ने रमेश हिंगोरानी के घर समेत स्कूलों और उसके बेटों के दफ्तर पर एक साथ छापा मारा. भोपाल में 6 टीम अलग अलग स्थानों पर  जांच कर रही है. बता दें, बैरागढ़ में 2 जगहों पर, गांधी नगर में 3 जगहों पर और श्यामला हिल्स के पास एक दफ्तर में छापा मारा गया. लोकायुक्त के मुताबिक छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ पाएगा. जांच के दौरान सामने आया है कि राजेश के पास करोड़ों की बेनामी संपत्ति है. 

जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर छापा

ऐसा माना जा रहा है कि रमेश हिंगोरानी और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार से कमाया धन रियल एस्टेट में निवेश किया है. इसके अलावा, हिंगोरानी परिवार पर गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीनों पर कब्जा करने और उन्हें विक्रय करने के भी आरोप हैं. 

Advertisement

छापे के दौरान कैश, डायमंड और सोने चांदी के गहने मिले

लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया कि गांधीनगर के तीन स्कूलों में भी कुछ दस्तावेज मिले हैं. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं,  जेवरात का भी आकलन किया जा रहा है और मामला दर्ज कर गहराई से जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement