Advertisement

MP: सिपाही रहे सौरभ शर्मा के ठिकानों से ₹23 करोड़ कैश फिर बरामद, ED ने जारी किया नया बयान

Saurabh Sharma Latest News: लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे. अब ED द्वारा 23 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई है. 

ED ने सौरभ शर्मा की ग्वालियर स्थित कोठी पर मारा था छापा. ED ने सौरभ शर्मा की ग्वालियर स्थित कोठी पर मारा था छापा.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

मध्य प्रदेश में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों पर रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी जानकारी दी है. एजेंसी ने सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ की नगदी भी बरामद की है. यह जानकारी ED ने अपने उस बयान के एक दिन बाद दी है, जिसमें एजेंसी ने पहले 23 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त करने की बात कही थी. 

Advertisement

मंगलवार देर शाम ED ने सोशल मीडिया पर बताया, ''ईडी, भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया. तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई.''
 
बता दें कि राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर से 2 करोड़ 87 लाख नगद जब्त बरामद किए थे. अब ED द्वारा 23 करोड़ रुपये नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़कर 25 करोड़ 87 लाख रुपये हो गई है. 

Advertisement

दूसरी तरफ भोपाल के पास मेंडोरी के जंगल से बरामद सौरभ के सहयोगी चेतन गौड़ की कार से 10 करोड़ कैश इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया था. हालांकि, इस कैश का लिंक फ़िलहाल जांच एजेंसियों ने अबतक सौरभ शर्मा से नहीं जोड़ा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे. इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. फिलहाल सौरभ फरार है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement