Advertisement

नौकरानी ने पासवर्ड डाल खोल लिया गेट, पार किए 7.50 लाख; फिर घर में बंद कर दिया काम

Bhopal News: भोपाल के मिसरोद इलाके में एक नौकरानी ने हाई सिक्योरिटी घर में चोरी कर ली. नौकरानी ने पासवर्ड से खुलने वाला गेट खोलकर लॉकर से 7 लाख 50 हज़ार रुपये चुरा लिए. घर मालिक को जब पैसों की जरूरत पड़ी और उसने लॉकर चेक किया तब चोरी की जानकारी लगी. नौकरानी के भरोसेमंद होने की वजह से मालिक ने उसे पासवर्ड दे दिया था.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
इज़हार हसन खान
  • भोपाल,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में एक हाई सिक्योर्ड घर से 7 लाख 50 रुपये कैश चुराने का मामला सामने आया है. मिसरोद की शालीमार फोर्टलेजा कॉलोनी में रहने वाले फिल्म व्यवसाय से जुड़े विजय पासवानी के घर पर उनकी नौकरानी लता ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

मिसरोद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शालीमार फोर्टलिजा कॉलोनी में रहने वाले विजय पासवानी फिल्म व्यवसाय से जुड़े हैं. उनके घर का मेन गेट डिजीटल है जो सिर्फ पासवर्ड डालने पर ही खुलता है. घर में एक लता नाम की नौकरानी काम करने आती थी. भरोसेमंद होने की वजह से गेट का पासवर्ड परिवार के सदस्यों के अलावा नौकरानी लता को भी बताया हुआ था. 

एक दिन जब विजय के घर में कोई नहीं था तो नौकरानी घर में घुस आई और लॉकर में रखे 7 लाख 50 हज़ार रुपए लेकर फरार हो गई. वहीं, चोरी के बाद आरोपी महिला ने घर में काम करना बंद कर दिया.

इसके कुछ दिनों बाद जब विजय पासवानी को पैसों की जरूरत पड़ी और उन्होंने पैसे निकालने के लॉकर खोला तो रुपये गायब मिले. जिसके बाद विजय ने अपने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो उसमें उन्हें नौकरानी आती-जाती दिखी.

Advertisement

शंका होने पर विजय ने फौरन मिसरोद थाना जाकर इस मामले की लिखित में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत की जांच कर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी नौकरानी की तलाश में जुट गई है.

10 रुपये की फ्रूटी का लालच... यूं पकड़ी गई साढ़े 8 करोड़ चोरी करने वाली 'डाकू हसीना'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement