Advertisement

मामा के दरवाजे खुले रहेंगे, बेहिचक घर पधारिये...भावुक अपील के साथ शिवराज ने छोड़ा CM हाउस, नए पते पर हुए शिफ्ट

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदाई से पहले परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास में बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम हाउस में बनी गौशाला में गए. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर विदाई ली.

CM हाउस से विदा लेते शिवराज सिंह चौहान. CM हाउस से विदा लेते शिवराज सिंह चौहान.
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेहद खूबसूरत श्यामला हिल्स पर बना मुख्यमंत्री आवास आज पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ दिया. अब उनका पता शहर के ही लिंक रोड-1 स्थित B-8, 74 बंगला होगा. बीच के करीब 15 महीने छोड़ 18 साल तक मुख्यमंत्री निवास में रहे शिवराज ने अपने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से विदाई ली. साथ ही सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील भी शेयर की.

Advertisement

अपना बंगला खाली करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मैंने यहां अपने लोगों और राज्य के कल्याण के लिए बहुत सारे फैसले लिए हैं. नए मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं कि राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. मैं उन लोगों की ढेर सारी यादों और प्यार के साथ खुश होकर वापस जा रहा हूं, जिन्होंने सीएम के रूप में मेरी यात्रा पूरी करने में मदद की.''

पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से X पर लिखा गया, मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है. आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे.

जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा. जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये. मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूं.  

Advertisement

CM हाउस के मंदिर में की पूजा-अर्चना की 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदाई से पहले परिवार सहित मुख्यमंत्री आवास में बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद सीएम हाउस में बनी गौशाला में गए. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में पदस्थ सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर विदाई ली.

बेटे कार्तिकेय चौहान कार चलाकर पिता शिवराज सिंह चौहान को नए पते B-8, 74 बंगले ले गए. इस दौरान शिवराज की पत्नी साधना सिंह और छोटा बेटे कुणाल भी मौजूद थे. 

वहीं, नए पते पर प्रवेश से पहले साधना सिंह ने पति शिवराज सिंह चौहान का तिलक लगाकर स्वागत किया. इसके बाद पूर्व सीएम घर में बने मंदिर में पहुंचे और भगवान की पूजा अर्चना की. 

साल 2005 में सांसद रहते शिवराज सिंह चौहान को 74 बंगला स्थित बी-8 बंगला आवंटित हुआ था. मुख्यमंत्री बनने पर वह परिवार समेत श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में शिफ्ट हो गए. 2018 तक रहे, लेकिन कमलनाथ सरकार बनने पर वह अपने इसी बी-8 बंगले में आ गए थे. 2020 में फिर मुख्यमंत्री बनने पर CM हाउस में रहने चले गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement