भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी, सड़कें बनी तालाब, जान बचाने के लिए घर से निकले लोग, सामने आईं तस्वीरें

राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पाइपलाइन फटने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लोगों के घर में पानी घुस आ गया और सड़कें तालाब बन गईं.

Advertisement
भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी भोपाल में पानी की पाइपलाइन फटी

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:38 AM IST

भीषण गर्मी और पानी की किल्लत के बीच रविवार सुबह राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पर स्थित पाइपलाइन फट जाने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया है. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसकी वजह से सड़क भी टूट गई. पाइपलाइन से पानी इस प्रकार से निकल रहा था मानो किसी ने जमीन में बड़ा फव्वारा लगा दिया हो.

पाइप लाइन से निकले पानी की वजह से कोलार तिराहे के पास स्थित फॉरेस्ट कॉलोनी के निचले घरों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. लोगों ने बड़ी मुश्किल से खुद को और अपने बच्चों को घरों से निकाला. हालांकि इस दौरान उनका काफी सामान ज़रूर बह गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर अपना गुस्सा जताया है और उनका आरोप है कि शासन-प्रशासन से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया. अगर यह घटना रात में होती तो पता नहीं कितनी जाने जा सकती थीं.

Advertisement

पाइपलाइन टूटने से जिस फारेस्ट कॉलोनी में पानी घुसा उसके रहवासी अमित शुक्ला बताते हैं कि यहां पर पिछले डेढ़- दो महीने से पाइप लाइन लीकेज होने की कंप्लेंट की हुई है. उसके बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है .आज पाइप लाइन फटने से सभी घरों में पानी भर गया है, घरों का सामान अस्त व्यस्त हो चुका है. छोटे- छोटे बच्चों को बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकाला है.अगर हम लोग नहीं होते हैं तो बड़ी जनहानि होती, माल का नुक़सान तो हुआ ही है.

अमित शुक्ला ने ये भी जानकारी दी है कि शासन प्रशासन ने अभी तक कोई सपोर्ट नहीं किया है. यहां की दोनों बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है लोग इसमें रहने में डर रहे हैं. 10 बार से ज़्यादा CM हेल्पलाइन पर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला है.

Advertisement

इज़हार हसन खान की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement