Advertisement

Bhopal: प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में बच्ची के साथ रेप, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, CM ने दिए SIT जांच के आदेश

भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में सीएम मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है.

प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में बच्ची के साथ रेप प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में बच्ची के साथ रेप
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में आठ साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है.  

पुलिस ने बुधवार को बताया कि वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना वास्तव में कब हुई थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिसरोद पुलिस स्टेशन इंचार्ज मनीष राज भदौरिया ने बताया कि एक प्राइवेट स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आठ साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

उन्होंने कहा, हालांकि आरोपियों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, लेकिन उनकी पहचान की जा रही है. जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या अपराध से पहले बच्ची को नशीला पदार्थ दिया गया था तो उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. 

बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

उन्होंने बताया, "पीड़िता की मेडिकल जांच कराने और उसका बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है." उन्होंने कहा कि मामले से जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या क्लिनिकल एग्जामिनेशन में बलात्कार की पुष्टि हुई है तो उन्होंने कहा कि अभी रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने बताया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोटें और सूजन पाई गई हैं. हालांकि अब विस्तृत जानकारी एग्जामिनेशन के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी.  

Advertisement

CM मोहन यादव ने लिया संज्ञान

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना की तारीख स्पष्ट नहीं होने की वजह से स्कूल के हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों की पहचान के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी संज्ञान लिया है और इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का आदेश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement