
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दुकानदार को दुकान में साड़ी खरीदने आए ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने अंकल कहना भारी पड़ गया. जिसके बाद ग्राहक ने बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि फरियादी विशाल शास्त्री की जाटखेड़ी में दुकान है. शनिवार को रोहित नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ दुकान में साड़ी लेने आया. इस दौरान काफी देर तक साड़ी देखने के बाद भी उन्हें साड़ियां पसंद नहीं आई तो दुकानदार विशाल ने उनसे साड़ियों की रेंज पूछी तो रोहित ने एक हजार रुपए बताया और कहा कि इससे ऊपर की भी रेंज की है तो दिखा दो हमें ऐसा-वैसा मत समझो.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब मामला! भोपाल में पेड़ के नीचे से शिवलिंग चुरा ले गए बदमाश
अंकल बोलने से हुआ नाराज
इसपर दुकानदार विशाल ने कहा कि अंकल मैं और भी रेंज में साड़ियां दिखा देता हूं तो उसपर ग्राहक रोहित भड़क गया और दुकानदार से बोला कि उसने अंकल क्यों बोला. जिसके बाद दोनों में बहस हुई और रोहित अपने परिवार को लेकर चला गया. थोड़ी देर बाद रोहित अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और विशाल को दुकान से निकाल कर सड़क पर जमकर डंडे, बेल्ट और लातों से पीटा और मौके से फरार हो गया.
बाद में विशाल शास्त्री ने मिसरोद थाने में आकर एफआईआर दर्ज कराई. जहां से उसे मेडिकल के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द रोहित और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.