Advertisement

भोपाल सुसाइड केसः हंसते खेलते परिवार को खत्म करने वाले लोन एप पर एक्शन की तैयारी, SIT करेगी जांच

मध्य प्रदेश के भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां ऑनलाइन लोन देने वाले एप से एक शख्स ने कर्ज लिया था. इसके बाद लोन रिकवरी के लिए उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने परेशान होकर दो बच्चों और पत्नी के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली. इस मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है.

लोन एप के चक्कर में खत्म हो गया पूरा परिवार. लोन एप के चक्कर में खत्म हो गया पूरा परिवार.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक परिवार की आत्महत्या मामले की सरकार अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से जांच करवाएगी. इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर रही है. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ऐसे एप को चिह्नित किया जा रहा है, जिनके नंबरों से मृतक को धमकी मिली थी, और उन पर दबाव डाला गया.

Advertisement

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन लोन वाले कुछ एप्लिकेशन ऐसे भी चिह्नित कर रहे हैं, जिनको लेकर हम केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि उन्हें बैन किया जाए. इसी के साथ हम सर्वर और टेलीग्राम की भी जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं, जिससे उन्हें बैन किया जा सके.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोन वाली एप्लीकेशन को बैन करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे. प्रताड़ित करने वालों को चिह्नित कर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

कर्ज से परेशान होकर लगा ली फांसी, बच्चों को दिया जहर

बता दें कि भोपाल में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था. यह मामला रातीबड़ थाना क्षेत्र के नीलबड़ इलाके का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी. इनमें दो बच्चों के साथ ही पति-पत्नी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि कर्ज से परेशान होकर दंपती ने फांसी लगा ली.

Advertisement

पुलिस को मौके से मिला था सुसाइड नोट और सल्फास को गोलियां

घटना की सूचना के बाद जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मौके से सुसाइड नोट और सल्फास की गोलियों का पैकेट मिला था. इस मामले में एसीपी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि 8 साल और 3 साल के बच्चों को पहले सल्फास की गोलियां दी गईं, इसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

मृतक इंश्योरेंस कंपनी में जॉब करता था. कुछ नुकसान होने के चलते उसने लोन लिया, लेकिन समय पर नहीं चुका पाया, इस वजह से उस पर कर्ज बढ़ता गया और परेशान होकर उसने जानलेवा कदम उठा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement