Advertisement

9 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5240 कफ सिरप जब्त, 3 गिरफ्तार, नशे की लत वालों को बेचते थे

मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल से नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5,240 कफ सिरप की बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है. ये AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है.
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल से नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 9.30 लाख अल्प्राजोलम टैबलेट और 5,240 कफ सिरप की बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में आकाश जैन (47), अमन रावत (25) और अमर सिंह (25) शामिल हैं. आकाश जैन भोपाल में एक थोक दवा व्यापारी है. अमन रावत राजधानी में दवाइयों के मार्केटिंग का काम करता है.

Advertisement

कहां से बरामद हुई दवाएं?
पुलिस ने भोपाल के दवा बाजार स्थित आकाश जैन के गोदाम से ये नशीली दवाएं जब्त कीं. यह गोदाम हनुमानगंज पुलिस स्टेशन से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर स्थित था.

कितनी थी जब्त दवाओं की कीमत?
बरामद दवाओं की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये दवाएं नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेची जाती थीं. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि भोपाल से रीवा, सतना और मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में इन दवाओं की अवैध सप्लाई की जा रही थी. इस कारोबार को दवाइयों के व्यापार की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की आगे की जांच जारी है.

Advertisement

एनडीपीएस अधिनियम के तहत अल्प्राजोलम का उपयोग चिंता और घबराहट संबंधी इलाज के लिए दवा के रूप में किया जाता है. धीरे-धीरे इसकी लत बन जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement