Advertisement

भोपाल: मैनिट कैंपस में घुसा बाघ, 2 गायों का किया शिकार, इलाके में दहशत

डीएफओ आलोक पाठक ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि सोमवार को बाघ मैनिट परिसर में दाखिल हुआ. तब से परिसर की घनी झाड़ियों और जंगलों में मूवमेंट कर रहा है. शनिवार को बाघ के पग मार्क भी वन विभाग को मैनिट परिसर में बनी झील के पास मिले. आजतक' के पास वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुए बाघ की एक्सक्लूसिव फोटो है.

भोपाल में बाघ के मूवमेंट की आजतक के पास एक्सक्लूसिव तस्वीर. भोपाल में बाघ के मूवमेंट की आजतक के पास एक्सक्लूसिव तस्वीर.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:19 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर है. यहां मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के जंगलों में बाघ घुस आया है, जिसने अब तक मैनिट परिसर में मौजूद 2 गायों को मार दिया है. बाघ की तस्वीर सामने के बाद वन विभाग ने भी पुष्टि कर दी है. विभाग का कहना है कि ये बाघ सोमवार को कैंपस में घुसा था. लेकिन आज तड़के ट्रैप कैमरा में कैद हुआ है.

Advertisement

डीएफओ आलोक पाठक ने 'आजतक' से बातचीत में बताया कि सोमवार को बाघ मैनिट परिसर में दाखिल हुआ. तब से परिसर की घनी झाड़ियों और जंगलों में मूवमेंट कर रहा है. शनिवार को बाघ के पग मार्क भी वन विभाग को मैनिट परिसर में बनी झील के पास मिले. आजतक' के पास वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद हुए बाघ की एक्सक्लूसिव फोटो है.

ढाई साल का है बाघ, कलियासोत डैम के रास्ते आया

डीएफओ पाठक ने बताया कि ट्रैप कैमरे में फोटो आने के बाद बाघ की पहचान कर ली गई है. ये युवा नर बाघ T-1234 है जो केरवा के जंगलों से होता हुआ कलियासोत डैम के रास्ते मैनिट में दाखिल हुआ है. बाघ करीब ढाई साल का है. मैनिट परिसर में बाघ ने 2 गायों का शिकार किया है. उसके बाद दहशत का माहौल है. 

Advertisement

स्टूडेंट्स को लेकर जारी की गई एडवाइजरी

हालांकि, संस्थान की क्लासेस रेगुलर चल रही हैं. क्योंकि दिन में किसी को कोई खतरा नहीं है. टाइगर का मूवमेंट भी छात्रों और इंसानी चहल-पहल वाले इलाके से दूर है. हालांकि छात्रों को हिदायत दी गई है कि अंधेरा होने का बाद कोई बाहर परिसर में ना घूमें और बहुत ज्यादा जरूरी है तो गाड़ी में जाएं, पैदल नहीं. बाघ के हमलों के बाद अब परिसर में मौजूद गायों को नगर निगम की मदद से परिसर के बाहर शिफ्ट किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement