Advertisement

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव बोले- कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे चीते, टीम करती रहेगी मॉनिटरिंग

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया. वहां उन्होंने अफसरों से मुलाकात की. केंद्रीय वन मंत्री ने अपने दौरे के दौरान खुले जंगल मे घूम रहे चीतों को नजदीक देखा. फिर अफसरों से मीटिंग कर प्रोजेक्ट की समीक्षा भी की. बीते दो महीनों में छह चीतों की मौत के बाद प्रोजेक्ट चीता को लेकर कई सवाल उठने लगे थे.

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया (फोटो-आजतक) केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कूनो नेशनल पार्क का दौरा किया (फोटो-आजतक)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल ,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

कूनो नेशलन पार्क में लगातार हो रही चीतों की मौत पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल चीतों को कूनो नेशनल पार्क से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा. चीता प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का संतोषजनक रिजल्ट मिलने के बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर दूसरे नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी. 

Advertisement

केंद्रीय वन मंत्री ने अपने दौरे के दौरान खुले जंगल मे घूम रहे चीतों को नजदीक देखा. फिर अफसरों से मीटिंग कर प्रोजेक्ट की समीक्षा की. बीते दो महीनों में छह चीतों की मौत के बाद प्रोजेक्ट चीता को लेकर कई सवाल उठने लगे थे.

हाल ही में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रोजेक्ट चीता को लेकर बैठक भी की थी. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ कर दिया था कि 6 जून को वह कूनो नेशनल पार्क का दौरा करेंगे. 

चीतों की मौत के सवाल को टाल गए मंत्री 

जब केंद्रीय वन मंत्री से चीतों की मौत पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि पहली खेप में नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था. 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हें बाड़े में रिलीज किया था.

Advertisement

अब कूनो नेशनल पार्क में बचे हैं 18 चीते

इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे. नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था. पहले 3 चीतों और फिर एक-एक कर 3 शावकों की मौत हो गई. अब कूनो में 18 चीते ही रह गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement