Advertisement

नेपाल से भोपाल में तस्करी, 12 करोड़ 50 लाख की चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नेपाल से भोपाल लाई जा रही 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है. साथ ही पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं. दोनों नेपाल से चरस को सस्ते दामों में खरीदते हैं. इसके बाद उसे भोपाल में बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमाते हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

मध्य प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नेपाल से भोपाल लाई जा रही 36.18 किलोग्राम चरस जब्त की है. इसकी कीमत करीब 12 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है. साथ ही पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपी से पूछताछ कर रही है. उन पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो बाहरी तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ (चरस) लेकर अयोध्या बायपास के पास कोच फैक्ट्री के जंगल में बैठे हैं.

पुलिस को देखते ही आरोपी की भागने की कोशिश

वे किसी को सप्लाई करने के लिए उनका इंतजार कर रहे है. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. दोनों तस्कर पुलिस को देखते ही वहां से भागने की कोशिश की. मगर, पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

कुल 36 किलो 180 ग्राम चरस बरामद

तलाशी के दौरान आरोपी विजय शंकर यादव के कब्जे से कुल 18 किलो 110 ग्राम और आरोपी हरकेश चौधरी के कब्जे से कुल 18 किलो 70 ग्राम चरस बरामद किया. इसके साथ ही आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.

Advertisement

नेपाल से सस्ते दामों में खरीदते थे चरस

पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं. दोनों नेपाल से चरस को सस्ते दामों में खरीदते हैं. इसके बाद उसे भोपाल में बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमाते हैं. चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था. हालांकि, इससे पहले भी क्राइम ब्रांच भोपाल ने नेपाल से लाई गई कुल 23 किलो चरस बरामद की थी, जिसकी कीमत लगभग 7.60 करोड़ थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement