Advertisement

बड़े बिजली बकायादारों की अब खैर नहीं, फेसबुक-इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाएंगे नाम और पते

MP News: भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर और चंबल संभाग के तहत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जाएगा. 

बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वालों पर सख्ती. (सांकेतिक तस्वीर) बिजली बिलों का समय पर भुगतान न करने वालों पर सख्ती. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

बिजली के बकाया बिल वसूलने के लिए मध्य प्रदेश में नई तरकीब अपनाई जा रही है. अब बिलों का समय पर भुगतान नहीं करने पर उपभोक्ताओं के नाम, पते और बकाया राशि की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी. बिजली कंपनी इसके लिए वॉट्सएप, फेसबुक, एक्‍स और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का सहारा लेगी. साथ ही बिजली बिल भुगतान की अपील करेगी. 

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्‍वालियर और चंबल संभाग के तहत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्‍हें सोशल मीडिया के माध्‍यम से सार्वजनिक किया जाएगा. 

Advertisement

सभी श्रेणी के बकायादार विद्युत उपभोक्‍ताओं की सूची में से फिलहाल टॉप-20 बकायादारों के नामों को सार्वजनिक करने की तैयारी कर ली है. इसके बाद सभी बकायादार उपभोक्ताओं की सूची भी सोशल मीडिया पर जारी की जाएगी. 

गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पास सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर सहित समस्‍त जानकारी उपलब्‍ध है. उपभोक्ताओं का वॉट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिसमें बकायादारों की सूची भेजी जाएगी ताकि सभी को पता चल सके कि उनके आसपास कितने बकायादार हैं. 

साथ ही इसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर भी वायरल किया जाएगा. बीते दिनों ग्‍वालियर क्षेत्र के कुछ बकायादारों की सूची को सार्वजनिक स्‍थानों और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की गई थी. अनेक उपभोक्ताओं ने इस कार्यवाही के चलते अपनी बकाया राशि कंपनी में जमा करा दी थी, जिसके बाद उनके नामों को हटा दिया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement