Advertisement

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले मिली बड़ी सौगात, मोहन सरकार ने महंगाई भत्ता 4% बढ़ाया

राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जो कि अब बढ़कर कुल 46% हो गया है. वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.

 मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जो कि अब बढ़कर कुल 46% हो गया है. वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है.

Advertisement

इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से कुल 46% हो जाएगी और कर्मचारियों को इसका लाभ 1 मार्च 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. इस महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मार्च महीने के वेतन के साथ अप्रेल में होने वाले भुगतान में किया जाएगा. 

एक जुलाई से 29 फरवरी तक की राशि का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाएगा. यह राशि जुलाई, अगस्त, सितम्बर 2024 में एरियर के रूप में जमा की जाएगी. इसका लाभ राज्य के 7.50 लाख  कर्मचारियों को मिलेगा. इस अवधि में रिटायर या मृत हुए कर्मचारियों के नॉमिनी को एकमुश्त एरियर की राशि दी जाएगी.

महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सीएम मोहन यादव ने सरकारी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि 'शासकीय सेवकों को देय महंगाई भत्ते की दर में 4% वृद्धि का निर्णय लिया गया है. इस वृद्धि के बाद महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से कुल 46% हो जाएगी. इसका लाभ 1 मार्च 2024 (भुगतान अप्रैल, 2024) से मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement