Advertisement

नहीं आई एम्बुलेंस तो JCB में रखकर घायल को पहुंचाया अस्पताल, VIDEO

एक्सीडेंट के घायल को लेने जब आधे घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई तो लोग उसे जेसीबी में रखकर अस्पताल पहुंचे. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन वो नहीं पहुंची. घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है. उसके एक पैर में फ्रैक्टर है. जेसीबी का वीडियो वायरल हो रहा है.

जेसीबी से घायल को पहुंचाया अस्पताल जेसीबी से घायल को पहुंचाया अस्पताल
aajtak.in
  • कटनी,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

आमतौर पर किसी सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को एंबुलेंस या फिर निजी गाड़ी से अस्पताल ले जाते हुए पाया जाता है. लेकिन एक घायल को जेसीबी ( JCB) में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया है. लोगों का कहना है कि दुर्घटना होने के आधे घंटे बाद तक एंबुलेंस आती नजर नहीं आई तो घायल व्यक्ति को जेसीबी में रखकर जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. मामला एमपी के कटनी जिले का है. जहां से सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती हुई वीडियो सामने आई है. देखें वीडियो:-

Advertisement

कटनी जिले के बरही में खितौली रोड स्थित बराती ढाबा के सामने सोमवार की शाम छह बजे दो बाईक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. बाइक टकराने से हुई इस दुर्घटना में गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया. बुरी तरह से जख्मी महेश दर्द से कराह रहा था. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. आधे घंटे तक एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाई और उसमें घायल महेश को रखकर अस्पताल की ओर चल दिए. जेसीबी में दो लोग आगे की तरफ खड़े हो गए और लोगों को रास्ते से हटाते नजर आए.

सड़क पर तेजी से दौड़ती जेसीबी में घायल को देख लोग हैरान रह गए. प्राथमिक अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. प्राथमिक उपचार मिलने के बाद घायल महेश को जिला अस्पातल के लिए रैफर कर दिया गया. बताया गया कि बाइक दुर्घटना में महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया है. 

Advertisement

अब जेसीबी से घायल को अस्पताल ले जाने वाली की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सरकार की अव्यवस्था को कोस रहे हैं.

( रिपोर्ट - अमर ताम्रकर )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement