
आमतौर पर किसी सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को एंबुलेंस या फिर निजी गाड़ी से अस्पताल ले जाते हुए पाया जाता है. लेकिन एक घायल को जेसीबी ( JCB) में रखकर अस्पताल पहुंचाया गया है. लोगों का कहना है कि दुर्घटना होने के आधे घंटे बाद तक एंबुलेंस आती नजर नहीं आई तो घायल व्यक्ति को जेसीबी में रखकर जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. मामला एमपी के कटनी जिले का है. जहां से सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती हुई वीडियो सामने आई है. देखें वीडियो:-
कटनी जिले के बरही में खितौली रोड स्थित बराती ढाबा के सामने सोमवार की शाम छह बजे दो बाईक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. बाइक टकराने से हुई इस दुर्घटना में गैरतलाई निवासी महेश बर्मन गंभीर रूप से घायल हो गया. बुरी तरह से जख्मी महेश दर्द से कराह रहा था. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. आधे घंटे तक एंबुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाई और उसमें घायल महेश को रखकर अस्पताल की ओर चल दिए. जेसीबी में दो लोग आगे की तरफ खड़े हो गए और लोगों को रास्ते से हटाते नजर आए.
सड़क पर तेजी से दौड़ती जेसीबी में घायल को देख लोग हैरान रह गए. प्राथमिक अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. प्राथमिक उपचार मिलने के बाद घायल महेश को जिला अस्पातल के लिए रैफर कर दिया गया. बताया गया कि बाइक दुर्घटना में महेश का पैर फ्रैक्चर हो गया है.
अब जेसीबी से घायल को अस्पताल ले जाने वाली की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और सरकार की अव्यवस्था को कोस रहे हैं.
( रिपोर्ट - अमर ताम्रकर )