Advertisement

MP: कमलनाथ बोले- भाजपा सरकार ने किया प्रदेश का सत्यानाश, पन्ना में हो रहा है अवैध रेत खनन

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने नेताओं के साथ पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने साफ किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस स्वच्छ छवि वाले लोगों को सर्वे कराकर ही टिकट देगी. वह जाते-जाते पन्ना कलेक्टर को भी चेतावनी दे गए.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
दिलीप शर्मा (दीपक)
  • पन्ना,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव में सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने नेताओं के साथ पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी 90 महीने का हिसाब नहीं दे रही है और हमसे 15 महीने का हिसाब चाहती है.

Advertisement

घर-घर में दारू माफिया राज- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का सत्यानाश किया है. बेरोजगारी बढ़ गई है. युवा परेशान है. घर-घर में दारू माफिया राज है. किसान परेशान हैं. पन्ना अवैध खनन की राजधानी बन गई है. कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं हनुमान जी का भक्त हूं. बागेश्वर धाम दर्शन करने गया था. छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर है.

अवैध खनन में बड़े-बड़े लोग शामिल

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में  कांग्रेस स्वच्छ छवि वालों का सर्वे कराकर ही टिकट देगी. कमलनाथ यहीं नहीं रुके. आगे कहा कि भाजपा के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं, इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर विकास यात्रा निकाल रहे हैं.

पन्ना में बड़ी संख्या में रेत का अवैध खनन चल रहा है. इसमें बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. उन्होंने इशारे-इशारे में पन्ना विधायक और प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री पर भी बरसे और कहा कि अब पन्ना अवैध उत्खनन का गढ़ बन चुका है.

Advertisement

शिवराज सिंह को दी चुनौती

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को भी याद किया और बोले कि प्रदेश भ्रष्टाचार में, अपराध में नंबर वन प्रदेश था. जब मेरी सरकार बनी, तो मैंने काम करना शुरू किया. मगर, हमारी सरकार गिरा दी गई. उन्होंने शिवराज सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि मंच पर खड़े हो जाइए. मैं अपना हिसाब में देता हूं और आप अपना हिसाब दीजिए. 

कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बहुत बारीक पीसती है

कमलनाथ ने भाजपा की विकास यात्रा को विनाश यात्रा का नाम दिया. उन्होंने पन्ना के कलेक्टर का वायरल वीडियो का भी जिक्र किया. उन्होंने मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी. कहा तुम गिनती गिन लो. कितने महीने रहोगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कमलनाथ की चक्की देर से चलती है, पर बहुत बारीक पीसती है. 

शिवराज को फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए

उन्होंने कहा मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार नहीं दिए. शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी. शिवराज केवल बोलते अच्छे हैं और वह कलाकारी भी करते हैं. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए और वह अभिनय करें. वह अभिनय करने में माहिर हैं. उन्होंने मंच से कहा कि पन्ना मध्य प्रदेश में अवैध खनन की राजधानी बन गया है. ये कौन करवा रहा है, ये आप सब जानते हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement