Advertisement

'भगवान राम, हनुमान या हिंदू धर्म पर BJP का पेटेंट नहीं है', भाजपा नेता उमा भारती का बयान

BJP की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि राम, तिरंगा, गंगा और गाय में विश्वास भाजपा ने नहीं, बल्कि 'यह मेरे भीतर पहले से ही था.' उन्होंने कहा, 'भाजपा के पास राम और हनुमान या हिंदू धर्म पर पेटेंट नहीं है. कोई भी उन पर विश्वास कर सकता है. अंतर यह है कि हमारी आस्था राजनीतिक लाभ से परे है.'

उमा भारती (फाइल फोटो) उमा भारती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के पास भगवान राम, हनुमान या हिंदू धर्म पर 'पेटेंट' नहीं है और कोई भी उनमें आस्था रख सकता है, लेकिन हमारी आस्था राजनीतिक लाभ से परे है.

एक बयान में, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राम, तिरंगा, गंगा और गाय में विश्वास भाजपा ने नहीं, बल्कि 'यह मेरे भीतर पहले से ही था.' उन्होंने कहा, 'भाजपा के पास राम और हनुमान या हिंदू धर्म पर पेटेंट नहीं है. कोई भी उन पर विश्वास कर सकता है. अंतर यह है कि हमारी आस्था राजनीतिक लाभ से परे है.'

Advertisement

वही करेंगी जो भाजपा तय करेगी

राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग पर उन्होंने कहा कि उन्होंने एक रेखा खींच दी है कि वह वही करेंगी जो भाजपा तय करेगी. उमा भारती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के मकसद पर भी सवाल उठाया.

राहुल गांधी को दी नसीहत

उन्होंने कहा, 'लेकिन भारत कहां टूट रहा है? हमने (भाजपा नीत राजग सरकार) अनुच्छेद 370 (जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के लिए) को हटा दिया है. देश को जो तोड़ रहा था वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर था. राहुल गांधी को इस यात्रा को पीओके तक ले जाना चाहिए.' उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले साल मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement