Advertisement

MP में 'विजय संकल्प' अभियान शुरू करेगी बीजेपी, अमित शाह की बैठक में फैसला

अमित शाह आज भोपाल के दौरे पर हैं. प्रदेश चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के बाद हो रही है यह पहली बैठक है. इस बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. 

अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भोपाल दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में एक अहम बैठक की. इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव भी पहुंचे. अमित शाह के साथ हुई इस बैठक में कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. प्रदेश चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के बाद हो रही है यह पहली बैठक है. इस बैठक में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. 

Advertisement

इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, मुरलीधर राव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और हितानन्द शर्मा भी थे. बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह मंगलवार शाम भोपाल पहुंचे. 

बैठक में पहुंचे कई दिग्गज नेता

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के लिए भाजपा प्रभारी नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे, जो इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव शिवप्रकाश और एमपी-छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जामवाल भी मौजूद हैं. सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, सिंधिया, तोमर, पटेल और राज्य के कैबिनेट मंत्रियों ने हवाईअड्डे पर पहुंचने पर शाह का स्वागत किया.

Advertisement

बैठक में तय हुआ कि MP में बीजेपी अब विजय संकल्प अभियान शुरू करेगी. बैठक में अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया. 

दरअसल, हाल ही में बीजेपी ने अमित शाह के खास माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी बनाया है और इसके 2 दिन बाद ही अचानक से अमित शाह का यह दौरा तय हुआ है.

4 राज्यों में चुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त 

BJP ने इसी साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हाल ही में अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्त की है. इसी क्रम में बीजेपी ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. मध्यप्रदेश में भूपेन्द्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है. साथ ही अश्वनी वैष्णव सहप्रभारी बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement