Advertisement

'कोई बासी फल थोड़े खरीदेगा...', कमलनाथ की बीजेपी में एंट्री पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इन चर्चाओं को अफवाह बताया था. लेकिन यह भी कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. कोई भी किसी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर बयान दिया है. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर बयान दिया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कमलनाथ को बासी फल बताया है. विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर भी बयान दिया है. कैलाश ने कहा कि कमलनाथ के लिए बीजेपी में दरवाजे बंद हैं. 

विजयवर्गीय का कहना था कि अगर कोई बाजार में जाएगा तो ताजा फल खरीदेगा ना. बासी फल थोड़ी खरीदेगा. हम उनको (कमलनाथ) बीजेपी में बिल्कुल नहीं लेंगे. अगर वो आना भी चाहते हैं तो भी उनके लिए दरवाजे बंद हैं.

Advertisement

'कमलनाथ ने चर्चाओं को बताया था अफवाह'

बता दें कि कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इन चर्चाओं को अफवाह बताया था. लेकिन यह भी कहा था कि राजनीतिक नेता स्वतंत्र हैं और किसी भी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. कोई भी किसी पार्टी में शामिल होने के लिए स्वतंत्र है.

'पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं'

दरअसल, कमलनाथ से पूछा गया था कि क्या कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बीजेपी में शामिल हो सकते हैं? इस पर कमलनाथ ने कहा, सभी स्वतंत्र हैं, किसी पार्टी से जुड़े होने के लिए बाध्य नहीं हैं. खुद के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर नाथ ने कहा, 'बहुत सारी अफवाहें चल रही हैं, मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं?

Advertisement

'उम्मीदवारों पर पार्टी लेगी फैसला'

यह पूछे जाने पर कि क्या वो आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर नाथ ने कहा, उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी द्वारा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा, उम्मीदवारों का फैसला जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा. 

'छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ'

बताते चलें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं. पिछले दो बार से छिंदवाड़ा से विधायक हैं. उनके बेटे नकुलनाथ इस समय छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कमलनाथ दिसंबर 2018 और मार्च 2020 के बीच मुख्यमंत्री रहे. वे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement