Advertisement

Bageshwar Dham पहुंचे मनोज तिवारी, मंच पर गाए भोजपुरी गाने, 'हिंदू राष्ट्र' पर कही ये बात

Bageshwar Dham News: दिल्ली के सासंद और बीजेपी नेता मनोज तिवारी मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. उन्होंने यहां भोजपुरी गाने गाए, जिससे बागेश्वर धाम पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे. मनोज तिवारी ने इस दौरान 'हिंदू राष्ट्र' को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.

बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी ने मंच से भोजपुरी गाने गाए. बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी ने मंच से भोजपुरी गाने गाए.
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता जैसे-जैसे बढ़ जा रही है. उसी क्रम में उनके पास नेताओं के आने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बाद अब दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी एमपी के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे.

बागेश्वर धाम में चल रहे 'धार्मिक महाकुंभ' में पहुंचकर मनोज तिवारी ने मंच पर भोजपुरी गाने गाए. उन्होंने मंच से बागेश्वर धाम की महिमा को गाकर सुनाया. उनके गाने सुनकर बागेश्वर धाम पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे. मनोज तिवारी ने कहा कि उन्होंने बागेश्वर धाम से भारत की संस्कृति के प्रसार की मन्नत मांगी. हिंदू राष्ट्र की बात पर मनोज तिवारी ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सत्य सनातन को यूं ही आगे बढ़ाते रहें. हिंदू राष्ट्र पर उनके विचार अच्छे हैं.

Advertisement

बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से धर्म महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू हुआ है, जो 18 फरवरी तक चलेगा. इसमें शामिल होने के लिए देशभर से चर्चित कथावचक और बाबाओं के आने का क्रम जारी है. बागेश्वर धाम में 18 फरवरी को 121 बेटियों की शादी कराई जानी है. देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आने का क्रम भी जारी है.

नागपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में हुए विवाद के बाद उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल उन्हें साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को साधने की जुगत में है. हाल ही में 13 फरवरी को कमलनाथ भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे.

Advertisement

उमा भारती ने बताया था 'बेटे समान'

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपने बेटे समान बताया था. उमा भारती ने ट्वीट में लिखा था, 'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) को मैं पुत्रवत मानती हूं, उनका आदर करती हूं एवं वह हमारे क्षेत्र के गौरव हैं.' इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा था कि सनातन धर्म को निशाना बनाना देश में फैशन बन गया है. इसका उदाहरण पंडित धीरेंद्र शास्त्री हैं. इतना ही नहीं एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में कार्यक्रम कराया था, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement