Advertisement

MP News: शव देखकर सना खान के भाई ने कहा- यह मेरी बहन नहीं, अब सामान देखकर होगी पहचान

बुधवार को सना के परिजन और नागपुर पुलिस उसके शव की पहचान के लिए हरदा पहुंचे. सना के भाई मोहसीन ने कहा कि पुलिस की सूचना पर हम एक अज्ञात शव की पहचान के लिए हरदा आए हैं. मार्चयुरी में रखा यह शव सना का नहीं लगा. शव के पास पुलिस ने जो समान बरामद किया है उसे देखकर कंफर्म हो जाएगा कि यह शव न सना का है या नहीं. 

हत्या का आरोपी अमित शाहू और सना खान (फाइल फोटो) हत्या का आरोपी अमित शाहू और सना खान (फाइल फोटो)
लोमेश कुमार गौर
  • हरदा,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 8 दिन पहले कुएं में एक युवती की लाश मिली थी.  8 दिन बीत जाने के बाद भी शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्मट कराने के बाद मार्चयुरी में रखा दिया है. वहीं, बुधवार को सना के परिजन और नागपुर पुलिस उसके शव की पहचान के लिए हरदा पहुंचे. 

सना के भाई मोहसीन ने कहा कि पुलिस की सूचना पर हम एक अज्ञात शव की पहचान के लिए हरदा आए हैं. मार्चयुरी में रखा यह शव सना का नहीं लगा. शव के पास पुलिस ने जो समान बरामद किया है उसे देखकर कंफर्म हो जाएगा कि यह शव न सना का है या नहीं. 

Advertisement

लाश के पास मिले सामान को देखकर होगी पहचान

नागपुर पुलिस के अधिकारी मनीष सहकार ने बताया कि वो मानकापुर थाने आए हैं. सूचना मिलिी थी कि हरदा में एक अज्ञात शव मिला है. उसी की शिनाख्त करने यहां आए हैं. बता दें, महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान की बीते दिनों मध्य प्रदेश के जबलपुर में उसके पति ने हत्या कर दी गई.  बुधवार को सना के परिजन और नागपुर पुलिस उसके शव की खोजबीन के लिए हरदा पहुंचे हैं. 

खेत में बने कुएं में पड़ी मिली थी 20 साल की लड़की का शव

दरअसल, 9 अगस्त को हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के महेंद्रगांव में एक किसान के खेत में बने कुएं में एक अज्ञात युवती उम्र लगभग 20 साल का सड़ी हुई स्थिति में शव मिला था. जिसकी पहचान नहीं होने के चलते पुलिस ने युवती के शव को कुएं से बाहर निकालकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा है.

Advertisement

वहीं, बीजेपी नेत्री सना खान की हत्या की बात उसके पति अमित साहू ने कबूल की है. आरोपी ने जबलपुर के पास सना खान के शव को एक नदी में फेंकने की बात कही थी. लेकिन अभी तक सना खान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement