Advertisement

'थाना-कोतवाली मेरी चप्पल से चलती है...' बीजेपी नेता के विवादित बयान का वीडियो वायरल

छतरपुर से विवादास्पद बयान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बीजेपी जिला महामंत्री बृजेश राय यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाना-कोतवाली हमारी चप्पल से चलती है. इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए बृजेश राय ने बताया कि यह वीडियो 29 मई का है. कुछ शब्द गुस्से में हमारे मुंह से निकल गए. मैं क्षमा मांगता हूं.

थाना, कोतवाली हमारी चप्पल से चलती है बीजेपी नेता का वीडियो वायरल थाना, कोतवाली हमारी चप्पल से चलती है बीजेपी नेता का वीडियो वायरल
लोकेश चौरसिया
  • छतरपुर ,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें बीजेपी जिला महामंत्री बृजेश राय यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि थाना, कोतवाली हमारी चप्पल से चलती है. वायरल वीडियो में बीजेपी नेता एक युवक से बहस करते हुए दिख रहे हैं. 

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बृजेश राय स्कूटी सवार युवक को धमका रहे हैं. इस दौरान वह कहते हैं कि थाना, कोतवाली हमारी चप्पल से चलता है. तुम हमें जानते नहीं हो, हम कौन हैं?

Advertisement

तुम हमें मारो बांका उठाकर, तुम्हें सलमान खान, शाहरुख खान बनना है. हमारा नाम बृजेश राय है. हम मंडी अध्यक्ष रहे हैं. लड़ना है, तो यह बैठे हैं हम, प्यार से लड़ो. हम किसी से डरते नहीं है. दिखाओ गुंडागर्दी हमें.

बीच-बचाव कर शांत कराया गया मामला 

इस दौरान कोई दूसरा शख्स मामले को शांत कराता है. लोग विवाद टालने की कोशिश करते हैं. कुछ देर बाद युवक और बृजेश राय चले जाते हैं. इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए बृजेश राय ने बताया कि यह वीडियो 29 मई का है. मैं अपनी स्कूटी से घर जा रहा था.

इस दौरान ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आ रही थी. स्कूटी से हमने ट्रॉली को क्रॉस किया और पीछे से एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. इसमें मुझे काफी चोट आई. इस पर हमने युवको रोककर थाने चलने को कहा, तो वह बदसलूकी करने लगा और बांका उठाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. 

Advertisement

महामंत्री बृजेश राय ने अपनी गलती मानी

बृजेश राय ने कहा कि इस बात पर हमें गुस्सा आ गया. हमारे मुंह से बहस के दौरान गलती से ये बातें निकल गईं, जिसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं. इस घटना को लेकर हमने कोतवाली थाने में फोन भी लगाया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले को शांत कराया था. जो भी शब्द निकले, वो गुस्से में निकले थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement