Advertisement

MP: खंडवा से बीजेपी ने अमृता यादव को बनाया मेयर कैंडिडेट

खंडवा में नगर निगम के चुनाव होने हैं. बीजेपी ने मेयर पद के लिए अमृता यादव को कैंडिडेट बनाया है. जबकि कांग्रेस से आशा मिश्रा मैदान में हैं.

अमृता यादव अमृता यादव
जय नागड़ा
  • खंडवा,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • बीजेपी ने लंबी मशक्कत के बाद लिया फैसला
  • कांग्रेस से आशा मिश्रा हैं मैदान में

बीजेपी ने लंबी मशक्कत के बाद खंडवा में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपने कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अमृता अमर यादव को मैदान में उतारा है. अमृता नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके अमर यादव की पत्नी हैं. साथ ही वह पूर्व विधायक दिवंगत हुकुमचंद यादव की पुत्रवधु हैं.

नगर निगम के चुनाव में मेयर पद के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की पहले ही घोषणा कर दी थी. कांग्रेस ने आशा अमित मिश्रा को मैदान में उतारा है. आशा मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मिश्रा की पुत्रवधु हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक मेयर पद की दोनों कैंडिडेट के स्वसुर किसी समय विधानसभा चुनाव में भी आमने-सामने रहे थे. नब्बे के दशक में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से हुकुमचंद यादव और कांग्रेस से वीरेंद्र मिश्रा आमने -सामने थे. इसमें यादव ने मिश्रा को पराजित किया था. अब दोनों की पुत्रवधु आमने-सामने होंगी. ऐसे में मुकाबला रोचक होने हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement