Advertisement

MP News: BJP विधायक के आधार कार्ड से छेड़छाड़, कटनी की जगह मोहाली का डाला पता

कटनी से भाजपा विधायक सत्येंद्र पाठक के आधार कार्ड पर दर्ज एड्रेस को अज्ञात लोगों ने बदल दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पाठक ने शिकायत दर्ज की. अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Aadhar card fraud Aadhar card fraud
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

भाजपा के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने आरोप लगाया है कि उनके आधार कार्ड के विवरण के साथ दूसरों ने छेड़छाड़ की है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक अधिकारी ने बताया कि सत्येंद्र पाठक ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की थी. जिसमें कहा गया था कि उनके आधार कार्ड के एड्रेस को अज्ञात लोगों ने बदलकर कटनी की जगह मोहाली पंजाब कर दिया है.

Advertisement

पुलिस कर रही जांच
आधार के डेटा में फेरबदल को लेकर सत्येंद्र पाठक ने 27 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. जिस पर कटनी के जिला कलेक्टर (जिला अधिकारी) दिलीप यादव ने कहा कि पाठक की शिकायत को जिला पुलिस अधीक्षक और ई-गवर्नेंस मैनेजर को भेज दिया गया है.

इस मामले पर कटनी के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) अभिजीत कुमार रंजन का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि वो विधायक की शिकायत पर पुलिस द्वारा शुरू की गयी जांच पर नजर रख रहे हैं. साथ ही अभिजीत कुमार ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि तथ्यों का पता लगाने और मामले की तहकीकात करने के लिए वो एक स्वतंत्र एजेंसी से भी जांच करा सकते हैं. अभिजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली में एक युवक के कंप्यूटर का आईपी एड्रेस भी ट्रेस किया गया है. हालांकि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Advertisement

16 साल से विधायक

बता दें कि सत्येंद्र पाठक, मध्य प्रदेश के विजयराघवगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो 2008 से इस सीट से विधायक हैं. पाठक पहले मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार, सत्येंद्र पाठक मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा दायर किया था उसमें बताया था कि उनके पास 242 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नीरज दादा को हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement