Advertisement

BJP MLA के भतीजे और भतीजी से ठगी... कॉल करने वाले ने खुद को SBI का बताया मैनेजर

मुरैना के सबलगढ़ से सरला रावत भाजपा विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक, सबलगढ़ में एक फोन आता है और विधायक का पीएसओ उसे अटेंड करता है. कॉल करने वाला बताता है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबलगढ़ ब्रांच का मैनेजर है. बैंक में दो पद रिक्त हैं. आप अपने किसी रिश्तेदार को यहां नियुक्त करवा लीजिए.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
दुष्यंत सिंह सिकरवार
  • मुरैना,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में भाजपा विधायक सरला रावत के रिश्तेदार से ऑनलाइन 70 हजार रुपये की ठगी हुई है. मामले में बेलगढ़ा थाने में एफआईआर की गई है. पुलिस का कहना है कि जिस नंबर से फोन आया था, वह उत्तर प्रदेश का है. जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 

मुरैना के सबलगढ़ से सरला रावत भाजपा विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक, सबलगढ़ में एक फोन आता है और विधायक का पीएसओ उसे अटेंड करता है. कॉल करने वाला बताता है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबलगढ़ ब्रांच का मैनेजर है. बैंक में दो पद रिक्त हैं. आप अपने किसी रिश्तेदार को यहां नियुक्त करवा लीजिए. फिर विधायक सरला रावत के कहने पर पीएसओ ने उनके भतीजे अजय और भतीजी के मोबाइल नंबर ठग को दे दिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन कॉन्टेक्ट, अच्छे रिटर्न का वादा और फिर धोखाधड़ी... क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 1.5 करोड़ की ठगी

फिर भतीजे-भतीजी को उस ठग का नंबर भी दे दिया. भतीजे और भतीजी को बोल दिया गया कि जो वह कॉल वाला व्यक्ति कहे वैसा ही करना है. ठग ने भतीजे से 45 और भतीजी से 25 हजार रुपये ठग लिए. घटना बीती 4 फरवरी की है. जांच के बाद सोमवार को बेलगढ़ा थाने में एफआईआर की गई है.

पहले मांगे कागजात, फिर मांगे रुपये 

बता दें कि विधायक सरला रावत का मायका बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के मस्तूरा गांव में है. अजय रावत विधायक के भाई का बेटा है. अजय ने बताया कि 4 फरवरी को बुआ के नंबर पर से फोन आया. इसके बाद उसी नंबर से उसे भी फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया. कागजात लेने के बाद नंबर पर 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद 20 हजार रुपए और डलवाए.

Advertisement

अजय के मुताबिक, ठग ने उनके ताऊ की बेटी कामिनी को भी नौकरी का झांसा देकर पहले 5 हजार फिर 20 हजार रुपये अपने खाते में डलवाए. उनसे और रुपये की डिमांड की, तो अजय ने विधायक बुआ को इसकी जानकारी दी. मामला संदिग्ध लगने पर विधायक ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि नंबर एसबीआई मैनेजर का नहीं है. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया था, वह उत्तर प्रदेश का है. जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement