Advertisement

'हर बार पेड़ उखाड़कर क्यों देखते हैं कि पेड़ लगा या नहीं', नड्डा ने क्यों दिया ऐसा जवाब?

BJP National President JP Nadda Statement: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौर पर हैं. पहले दिन बीजेपी अध्यक्ष का राजधानी भोपाल में स्वागत किया. इस दौरान एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया.

जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • MP में BJP के नेतृत्व को लेकर पूछा गया था सवाल
  • नड्डा ने कहा- बीजेपी में चेहरा संसदीय बोर्ड तय करेगा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को राजधानी भोपाल में बीजेपी अध्यक्ष ने एक पत्रकार वार्ता में तमाम सवालों के जवाब दिए. सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर नड्डा से एक सवाल पूछा गया. इसके जवाब में नड्डा ने पत्रकारों से कहा कि बार-बार एक ही प्रश्न क्यों करते हो? मतलब बार-बार पेड़ उखाड़कर क्यों देखते हैं कि पेड़ लगा कि नहीं लगा. 

Advertisement

मध्य प्रदेश में नेतृत्व को लेकर BJP अध्यक्ष ने आगे कहा, बकायदा पौधा लगा हुआ है. ठीक ठाक पौधा लगा है. सब काम में जुटे हुए हैं. 2023 में यह संसदीय बोर्ड तय करेगा, लेकिन शिवराज जी के नेतृत्व में अच्छी सरकार चल रही है. ठीक सरकार चल रही है. 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा का भोपाल के स्टेट हैंगर पर स्वागत किया गया. इस दौरान नड्‌डा ने स्वागत भाषण में कहा, कल मुझे कांग्रेस के एक नेता मिला, मैंने कहा कि तुम्हारा हाल बहुत खराब है तो उन्होंने कहा कि होगा क्यों नहीं. कहने लगे कि नड्डा जी, 40 तो हमारे यहां महामंत्री हैं और 156 मंत्री हैं और कार्यकर्ता कोई नहीं है. ये कांग्रेस पार्टी के अंदर का खोखलापन बताता है.''

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में सफल होने के लिए नेता चाहिए, नीति चाहिए, कार्यक्रम चाहिए, कार्यकर्ता चाहिए और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए वातावरण चाहिए. आज किसी पार्टी में कहीं नेता नहीं हैं, कहीं नीति नहीं है, कहीं नीयत नहीं है, कहीं वातावरण नहीं है, कहीं कार्यकर्ता नहीं हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement