Advertisement

लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान से ठीक पहले MP में बीजेपी को झटका, सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी छोड़ी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी दे दी है. माना जा रहा है कि सीधी से टिकट नहीं मिलने से सिंह नाराज थे.

बीजेपी सासद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा बीजेपी सासद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

देश में अब से चंद घंटों बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है लेकिन इससे पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

माना जा रहा है कि अजय प्रताप सिंह लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज थे. अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है और इसकी कॉपी सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दी है. 

Advertisement

बीजेपी ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. सीधी में बीजेपी ने राजेश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने सीधी सीट से राजेश मिश्रा, छिंदवाड़ा सीट से विवेक 'बंटी' साहू, बालाघाट सीट से भारती पारधी, उज्जैन सीट से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी छोड़ने वाले अजय प्रताप सिंह सीधी से ही चुनाव लड़ना चाहते थे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अजय प्रताप सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.
 
बता दें कि विवेक 'बंटी'  साहू छिंदवाड़ा से कांग्रेस कैंडिटेट नकुलनाथ से चुनावी मुकाबला करेंगे. बंटी को इस सीट पर रिपीट किया गया है. वहीं, इंदौर से शंकर लालवानी और उज्जैन से अनिल फिरोजिया पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. जबकि बालाघाट से भारती पारधी को पहली बार टिकट मिला है. जबकि धार से सावित्री ठाकुर को दूसरी बार टिकट, इससे पहले वह 2014 में निर्वाचित हुई थीं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement