
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है. बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने के बाद तमाम स्थानों के साथ ही अब श्योपुर में भी विरोध के सुर उठे है. भाजपा का टिकिट घोषित होने के बाद पहली बार श्योपुर दौरे पर आये केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर को भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेलनी पड़ी.
गुरुवार को श्योपुर में ब्रॉडगेज के नवीन रेलवे स्टेशन सहित करोड़ो रुपये के भूमि पूजन और शिलान्यास सहित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जैसे ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए तभी हजारों कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी रोड पर उनके काफिले को घेर लिया. जमकर नारेबाजी करते हुए महावीर सिंह सिसोदिया को टिकिट देने की मांग की और कड़ा विरोध प्रदर्शन किया.
सिसोदिया के समर्थकों ने किया केन्द्रीय मंत्री के काफिले का घेराव
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री की गाड़ी के आगे कार्यकर्ता डट गए और टिकिट को बदलने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की जमकर बहस और धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद एसपी डाॅ. रायसिंह नरवरिया खुद गाड़ी से बाहर आकर कार्यकर्ताओं को हटाने में जुट गए. पुलिस की सख्ती के बाद भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और भी उग्र कर दिया. करीब 20 मिनट तक केन्द्रीय मंत्री तोमर की गाड़ी घेराव में फंसी रही और जैसे-तैसे तोमर का काफिला आगे निकल सका.
दुर्गालाल विजय को बनाया बीजेपी ने उम्मीदवार
बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री के खासम-खास प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया श्योपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय को अपना उम्मीदवार बनाया है. महावीर सिंह के समर्थकों ने इसी नाराजगी को जाहिर कर टिकट बदलने की मांग की है.
देखें वीडियो...
टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में टीस: महावीर सिंह सिसोदिया
भाजपा नेता महावीर सिंह सिसोदिया का कहना है कि केंद्रीय मंत्री के सामने प्रदर्शन केवल उनके स्वागत के लिए हुआ, हां टिकिट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं और जनता में टीस है. इसलिए कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर किया है. बीजेपी द्वारा बनाए गए प्रत्याशी को जनता सबक सिखा सकती है, उन्होंने खुद के मैदान में उतरने की बात से भी साफ तौर पर इंकार करते हुए कहा कि जनता कार्यकर्ता चाहेंगे तो निर्णय लेंगे. जब उनसे केंद्रीय मंत्री तोमर का घेराव किए जाने को लेकर सवाल किया गया तो सिसोदिया ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है. हम संबंधित लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर लेंगे.