Advertisement

इंदौर में BJP पार्षद के बेटे की मारपीट पर CM मोहन यादव सख्त, पुलिस को दिए एक्शन के निर्देश

इंदौर नगर निगम के वार्ड नंबर 65 से बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को उसकी मां और दादी के सामने पीटा गया और दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में मुख्यमंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. 

इंदौर की घटना पर CM मोहन यादव सख्त. (फाइल फोटो) इंदौर की घटना पर CM मोहन यादव सख्त. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • इंदौर ,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

MP News: इंदौर में एक नाबालिग लड़के को घर में घुसकर पीटने और उसके परिजनों से गलत व्यवहार करने के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. सीएम ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर 9 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 

CM यादव ने 'X' पर लिखा, इंदौर में कालरा जी के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है. पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना 4 जनवरी को हुई थी, जब कम से कम 25 लोगों की भीड़ ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसके परिजनों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़के को नंगा कर दिया. अधिकारी ने कहा कि घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि यह घटना दो व्यक्तियों के बीच विवाद का नतीजा है.

बता दें कि इंदौर नगर निगम के वार्ड नंबर 65 से बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को उसकी मां और दादी के सामने पीटा गया और दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में मुख्यमंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement