Advertisement

चेहरे पर मारी लातें, बरसाए मुक्के... प्रेमिका से हैवानियत करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, वायरल हुआ था Video

रीवा में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को बेरहमी से पीटा. उसके चेहरे पर लातें मारीं और जमकर मुक्के बरसाए. जिससे लड़की बेहोश हो गई. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लड़की के साथ हुई बर्बरता देखकर लोग सिहर उठे. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

मारपीट का वीडियो वायरल. मारपीट का वीडियो वायरल.
aajtak.in
  • रीवा,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में प्रेमिका से बर्बरता करने वाले प्रेमी को साइबर सेल की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम पंकज त्रिपाठी है और वह 24 साल का है. साथ ही वीडियो वायरल करने वाले युवक भारत साकेत को भी पुलिस ने सह अभियुक्त बनाकर गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि मऊगंज इलाके से 19 वर्षीय युवती के साथ बेरहमी से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें प्रेमी पंकज त्रिपाठी ने युवती की बेरहमी से पिटाई की थी. दरअसल, प्रेमिका अपने उससे शादी करके साथ चलने की जिद कर रही थी. इससे नाराज होकर प्रेमी ने बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए पहले तो प्रेमिका को जोरदार तमाचा मारा फिर जमीन पर पटककर लातों से उसके मुंह और शरीर पर हमला किया. साथ में उसे मुक्के भी मारे. इससे लड़की बेहोश हो गई.

Advertisement

शादी की बात से गुस्साया प्रेमी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी प्रेमिका गांव की सुनसान कच्ची सड़क पर खड़े थे. प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. उसका कहना था कि शादी करके साथ चलते हैं. इतनी सी बात प्रेमी को नागवार गुजरी और देखते ही देखते उसने प्रेमिका के साथ गाली-गलौच करते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी.

जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा
पिटाई के चलते लड़की घंटों बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. ये पूरी घटना पास ही खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया.

दोनों के बीच प्रेम संबंध
मामले को लेकर मऊगंज SDOP नवीन दुबे ने बताया कि घटना बीते बुधवार की है. पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. मारपीट करने वाला युवक ढेरा गांव का निवासी है.

Advertisement

(इनपुट: रवीश पाल, विजय कुमार विश्वकर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement