Advertisement

MP: फिल्मी अंदाज में दुल्हन का अपहरण... हाईवे पर दूल्हे के सामने उठाकर ले गए बदमाश

मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी अंदाज में दुल्हन का अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने हाईवे पर दूल्हे की गाड़ी रोककर टायर पंचर कर दिए और दुल्हन को जबरन उठा ले गए. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया और दुल्हन को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

 AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
विकास दीक्षित
  • गुना,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण कर लिया गया. घटना तब हुई जब शादी के बाद दूल्हा विक्रम बंजारा अपनी नवविवाहिता पत्नी को लेकर ससुराल सवाई माधोपुर (राजस्थान) जा रहा था. नेशनल हाईवे-46 पर देहरी गांव के पास बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर जबरन रोक लिया और फिर हथियारों के बल पर दुल्हन को उठा ले गए. इस दौरान दूल्हे की कार के टायरों को चाकू से पंचर कर दिया गया, ताकि वे पीछा न कर सकें.

Advertisement

गाड़ी रोककर बदमाशों ने दुल्हन को उठाया

वारदात के दौरान गाड़ी में दूल्हे के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे. जब परिजनों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और दूल्हे को भी बुरी तरह पीटा. इस हंगामे के बीच बदमाश दुल्हन को अपनी जीप में बिठाकर फरार हो गए. घटना के बाद दूल्हा विक्रम बंजारा सीधे रूठियाई पुलिस चौकी पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. दूल्हे ने पुलिस को बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी का नाम आकाश बंजारा है. 

ये भी पढ़ें- माफिया के कब्जे में थी 900 बीघा जमीन, प्रशासन ने उतार दीं 60 बुलडोजर... 600 कर्मचारियों की टीम ने चलाया ऑपरेशन

पांच आरोपियों को देवास से किया गया गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे के नेतृत्व में एक टीम को आरोपियों की तलाश में भेजा गया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को देवास से गिरफ्तार कर लिया और दुल्हन को सकुशल बरामद कर लिया. मुख्य आरोपी आकाश बंजारा के पास से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल इस वारदात में किया गया था. पुलिस फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हाईवे पर चलते वाहन को रोककर दुल्हन का अपहरण करना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामले को जल्द सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस साजिश में कोई और भी शामिल था या फिर यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement